- by Tanya Chand
- Jan, 02, 2025 11:53
झाड़ग्राम: पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर जिले में बांसतला रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर तीन हाथियों की जान चली गई। हाथियों के दो बच्चों सहित तीनों हाथी पटरी पर कुचलकर मारे गए। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात को हुई। जब संभवत: झारखंड के डालमा जंगल से आया हाथियों का झुंड जंगल से गुजर रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खड़गपुर-टाटानगर सेक्शन पर तेज गति से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ने तीन हाथियों को पटरी पर कुचल दिया। उन्होंने बताया कि उस इलाके से 30 हाथियों का झुंड गुजरने के कारण कुछ समय तक मृत हाथियों के पास तक जाना मुश्किल हो गया था। जांच जारी है।