Thursday, Oct 30, 2025

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने फिल्म की कास्ट के साथ किया हिंदी फ़िल्म "5 सितम्बर" का पोस्टर लॉन्च


42 views

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार यानी आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में  हिंदी फ़िल्म "5 सितम्बर" का पोस्टर लॉन्च किया। यह फ़िल्म पूर्णतः उत्तराखंड में फिल्माई गई है तथा राज्य की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और स्थानीय प्रतिभा को राष्ट्रीय पटल पर प्रदर्शित करने का सशक्त प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म निर्माण का पसंदीदा गंतव्य बन रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फिल्म नीति के तहत हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है, ताकि अधिक से अधिक निर्माता–निर्देशक उत्तराखंड की धरती पर फिल्म निर्माण करें और राज्य के युवाओं को रोजगार और मंच प्राप्त हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की फ़िल्में न केवल उत्तराखंड की प्रतिभा को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि पर्यटन एवं सांस्कृतिक संवर्धन में भी सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने फिल्म निर्माण टीम को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि यह फ़िल्म दर्शकों के मन को छूने में सफल होगी। इस अवसर पर फिल्म के डायरेक्टर कुनाल शमशेर मल्ला, कलाकार संजय मिश्रा, ब्रिजेंद्र काला,  ऋषभ खन्ना, भुवन खन्ना और दीपराज राणा मौजूद थे।

author

Vinita Kohli

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने फिल्म की कास्ट के साथ किया हिंदी फ़िल्म "5 सितम्बर" का पोस्टर लॉन्च

Please Login to comment in the post!

you may also like