- by Vinita Kohli
- Jan, 07, 2025 04:34
यमुनानगर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यमुनानगर में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप का आयोजन प्रधानाचार्य दीपेश महेंद्रू व कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जरनैल सिंह 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के मार्गदर्शन में किया गया। इस ब्लड डोनेशन कैंप में मुख्य अतिथि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या मंगला ने रिबन काटकर ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया व प्रधानाचार्य दीपेश महेंद्रू ने बुके देकर मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का सम्मान किया। इस मौके पर 14 हरियाणा बटालियन से एडम अफसर एनसीसी के हवलदार अर्जुन आदि ने भी इस कैंप में भाग लिया। इस ब्लड डोनेशन कैंप में आई टी आई स्टाफ, आई टी आई के प्रधानाचार्य दिपेश महेंद्रु व सभी बच्चों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस मौके पर सरस्वती नगर आईटीआई से प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह कंबोज ने भी रक्तदान शिविर में भाग लिया वह आईटीआई नाचरोन ,आईटीआई छछोरौली के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया इस मौके पर आईटीआई के आसपास के निवासियों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान शिविर में भाग लिया।
निर्मल सैनी एनसीसी ऑफिसर ने बताया कि यह ब्लड डोनेशन कैंप मां ब्लड बैंक गोयल हॉस्पिटल यमुनानगर व स्माइल फाऊंडेशन के ऑर्गेनाइजर डॉक्टर संजीव मेहता के सहयोग से लगाया गया इस मौके पर सभी ब्लड डोनर्स को रिफ्रेशमेंट तथा साथ में मिल्टन वाटर बोतल साथ में दी गई प्रधानाचार्य दीपेश महेंद्र ने चीफ गेस्ट डॉ. दिव्या मंगला डिप्टी सीएमओ यमुनानगर व विशेष अतिथि करनैल जरनल सिंह कमांडिंग ऑफिसर 14 हरियाणा बीएन एनसीसी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में लगभग 125 यूनिट रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर में राम दत्त जे पी ओ रेड रिबन क्लब मेंबर्स, डॉक्टर अजय गुप्ता व उनके स्टाफ ने बढ़ चढक़र भाग लिया इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आईटीआई की महिला स्टाफ व छात्राओं ने भी रक्तदान शिविर में भाग लिया। यह कार्य सभी स्टाफ मेंबर्स वह बाहर से आए हुए एनजीओ के स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ तथा एनसीसी के केडिट ने भी इस ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।