- by Vinita Kohli
- Jan, 07, 2025 04:34
 
                            
यमुनानगर: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी कहे जाने पर पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि यह न केवल 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और उपलब्धियों का अपमान है बल्कि राहुल गांधी पर भारत की साख को कमजोर करने के आरोप भी लगाए। उन्होने कहा, जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है, तब भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है। आईएमएफ और व्र्लड बैंक तक भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जून 2025 के आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि भारत ने विभिन्न क्षेत्रो में अभूतपूर्व तरक्की की है। आरबीआई के मई 2025 के उपभोक्ता सर्वे के हवाले से उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आय, रोजगार और खर्च को लेकर विश्वास मजबूत है। राहुल गांधी की राजनीतिक विश्वसनीयता खुद सवालों के घेरे में है। वे विदेशी नैरेटिव दोहराकर भारत की छवि को ठेस पहुंचाते हैं, लेकिन आज का भारत आत्मनिर्भर और सशक्त है। उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि देश की जनता नेहरू-गांधी परिवार की उस हीन भावना को समझे, जिसने भारत को वर्षों तक पिछड़ेपन में रखा।