Thursday, Sep 11, 2025

हरियाणा में बाढ़ के लिए सिर्फ प्रकृति का प्रकोप नहीं, सरकार की अक्षमता भी जिम्मेदार: सुरजेवाला


62 views

यमुनानगर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि हरियाणा के कई हिस्सों में बाढ़ और जलभराव केवल प्रकृति के प्रकोप का नतीजा नहीं है, बल्कि इसके पीछे नायब सिंह सैनी सरकार की अक्षमता और निष्क्रियता भी है। उन्होंने दावा किया कि भारी मानसूनी बारिश के चलते पूर्व चेतावनी के बावजूद समय रहते कदम नहीं उठाए गए। पिछले कुछ दिनों में हरियाणा के कई बाढ़ प्रभावित और जलभराव वाले इलाकों का दौरा करने वाले सुरजेवाला ने कहा, बाढ़ और जलभराव का कारण केवल प्रकृति का प्रकोप नहीं है, बल्कि यह नायब सैनी सरकार की अक्षमता और निष्क्रियता का भी नतीजा है। उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हर साल मानसून आने से पहले बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठकें होती हैं, जिनमें वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेते हैं। 


जिलों में हर कोई जानता है कि नालों की स्थिति क्या है, कौन से इलाके जलभराव की चपेट में हैं और किन नदियों के किनारे किन तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब हरियाणा के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं और 11 शहर तथा 72 कस्बे बाढ़ की चपेट में हैं, जबकि हजारों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो गई है और फसलें नष्ट हो गई हैं। कांग्रेस महासचिव और हरियाणा के पूर्व मंत्री ने कहा, तटबंधों को मजबूत नहीं किया गया, नालों, नहरों, नदियों की सफाई या गाद निकालने का काम नहीं किया गया, पंपिंग सेट की व्यवस्था नहीं की गई, जल निकासी प्रणालियों की सफाई नहीं की गई, कोई मॉक ड्रिल नहीं की गई उन्होंने कहा, अब सरकार की अक्षमता और निष्क्रियता की वास्तविकता जनता के सामने है।

author

Vinita Kohli

हरियाणा में बाढ़ के लिए सिर्फ प्रकृति का प्रकोप नहीं, सरकार की अक्षमता भी जिम्मेदार: सुरजेवाला

Please Login to comment in the post!

you may also like