Monday, Dec 29, 2025

पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, करप्शन के आरोप में विजिलेंस के जिला पुलिस प्रमुख को किया सस्पेंड


72 views

अमृतसर: पंजाब से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर के जिला पुलिस प्रमुख विजिलेंस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनको सस्पेंड कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर के जिला पुलिस प्रमुख विजिलेंस लखबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के बाद किसी सीनियर  आईआई एस अफसर की शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है। यह मामला करोड़ों से जुड़े किसी मामले की जांच से जुड़ा है, जिसमें जांच पर सवाल उठ रहे थे। अमृतसर के पॉश इलाके रणजीत एवेन्यू में 55 करोड़ के टेंडर में विकास का कोई काम नहीं हुआ। उसकी एवज में करोड़ों रुपए का घपला हुआ है। यह करोड़ों रुपया कई लोगों में बांटा गया। इसकी शिकायत सरकार तक पहुंची थी। इसी के चलते कार्रवाई की गई है। 


लखबीर सिंह को इसी साल अप्रैल महीने में एसएसपी विजिलेंस लगाया गया था। खास बात ये है कि 25 जून 2025 को बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार करने वाली टीम के प्रमुख लखबीर सिंह ही थे। करीब 9 माह के भीतर ही उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। इस बारे में विजिलेंस SSP लखबीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि न तो इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई और न ही सरकार की तरफ से मुझे सस्पेंड करने का कोई आदेश जारी किया गया है। मुझे इंटरनेट और खबरों के जरिए ही मेरी सस्पेंशन का पता चला है।



वह मामला, जो SSP पर कार्रवाई से जुड़ा माना जा रहा

अमृतसर के पॉश इलाके रणजीत एवेन्यू में 55 करोड़ के टेंडर को लेकर कई तरह के आरोप लगे थे। जिसमें कहा गया कि इस रकम से विकास का कोई काम नहीं हुआ। इसके उलट करोड़ों रुपए का घपला कर दिया गया। यह करोड़ों रुपया कई लोगों में बांटा गया। इसकी शिकायत सरकार तक पहुंची थी। उधर, पुलिस सोर्सेज के मुताबिक, इस मामले में एक समाजसेवी के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में औपचारिक जानकारी के बाद खबर अपडेट की जाएगी।



चहेतों को ठेका दिलाने से लेकर समाज सेवी की भूमिका भी संदिग्ध

माना जा रहा है कि करोड़ों की लागत से सीवरेज और स्ट्रीट लाइट से जुड़ा काम कराया जाना था। इसमें चहेतों को ठेका दिलाने से लेकर समाज सेवी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। एक समाज सेवी संगठन की तरफ से भी इस बारे में DGP को शिकायत भेजी गई थी। करीब एक हफ्ते से इस मामले को लेकर अमृतसर में चर्चा चल रही थी लेकिन करप्शन पर इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद AAP सरकार की तरफ से चुप्पी लोगों को अखर रही है।



विधायक धालीवाल बोले- सीएम मान ने पहले भी ऐसी कार्रवाई की

एसएसपी विजिलेंस के खिलाफ हुई कार्रवाई पर विधायक कुलदीप धालीवाल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मामले के बारे में सुना है और संभव है कि लखबीर सिंह से कुछ चूक हुई हो। मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से पहले भी इस तरह की कई कार्रवाई की गई हैं, ताकि प्रशासन को ईमानदार और पारदर्शी बनाया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल उनके पास इस पूरे मामले की पूरी जानकारी नहीं पहुंची है और न ही यह स्पष्ट है कि इस मामले में किन-किन लोगों को नामजद किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूरे केस की विस्तृत जानकारी लेने के बाद ही वे इस पर आगे अपनी बात रखेंगे।

author

Vinita Kohli

पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, करप्शन के आरोप में विजिलेंस के जिला पुलिस प्रमुख को किया सस्पेंड

Please Login to comment in the post!

you may also like