- by Vinita Kohli
- Nov, 04, 2025 10:54
अंबाला: हरियाणा के अंबाला में आज यानी सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शहर के चार बड़े और प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। यह ईमेल सुबह 8 बजकर 22 मिनट पर स्कूल प्रशासन को मिला, जिसमें दोपहर 2 बजकर 11 मिनट पर ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी। धमकी की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना के तुरंत बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। सभी संबंधित स्कूलों को सुरक्षा घेरे में लेकर गहन तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि तय समय तक किसी भी स्कूल परिसर में कोई विस्फोट या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। स्थिति सामान्य रहने के कारण बच्चों की छुट्टी भी नहीं की गई, लेकिन पूरे दिन स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी बनी रही।
इन स्कूलों को मिली धमकी
धमकी भरे ईमेल के बाद अब तक तीन प्रमुख स्कूलों के नाम सामने आए हैं, जबकि कुछ अन्य स्कूलों को भी इसी तरह के मेल मिलने की जानकारी मिल रही है। जिन स्कूलों में धमकी मिलने की पुष्टि हुई है, उनमें एसए जैन स्कूल, अंबाला सिटी, पुलिस डीएवी रिवरसाइड स्कूल, अंबाला कैंट, केंद्रीय विद्यालय नंबर-1, सैन्य क्षेत्र शामिल हैं।
स्कूल बने छावनी, सैन्य क्षेत्र में हाई अलर्ट
धमकी की गंभीरता को देखते हुए सैन्य क्षेत्र में स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 के बाहर सेना के जवानों को तैनात कर दिया गया। स्कूल परिसर, कक्षाओं, खेल मैदानों और पार्किंग में खड़े वाहनों की बारीकी से तलाशी ली गई। वहीं, पुलिस डीएवी रिवरसाइड स्कूल की प्रिंसिपल सीमा ने बताया कि ईमेल मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई थी। शुरुआती सर्च ऑपरेशन में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
पुलिस का बयान, शरारत की आशंका
महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र ढिल्लो ने बताया कि सभी संबंधित स्कूलों के बाहर PCR व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे किसी शरारती तत्व की हरकत मान रही है, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है। साइबर सेल की मदद से धमकी भरा ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए उसके आईपी एड्रेस को ट्रैक किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरतते हुए पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। स्कूल प्रशासन और अभिभावकों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।