- by Vinita Kohli
 - Jan, 21, 2025 11:29
 
                            
अंबाला: महाराजा अग्रसेन जयंती को सरकारी तौर पर मनाने के निर्णय को लेकर पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती को सरकारी तौर पर मनाने के निर्णय को लेकर अग्रवाल समाज में खुशी की लहर है और उन्होने इस निर्णय को एतिहासिक निर्णय बताया है। पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने कहा कि 22 सितम्बर को राज्य स्तर पर महाराज अग्रसेन जयंती सैक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष स्टेडियम पंचकूला में मनाई जाएगी। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि हर जिले में अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाएं जयंती को भव्य तरीके से मनाने का काम करेंगी। रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जयंती को सरकारी तौर पर मनाने की मांग अग्रवाल समाज द्वारा की जा रही थी। मुख्यमंत्री ने इसे सहज ही स्वीकार करते हुए इसे सरकारी तौर पर मनाने का एतिहासिक निर्णय लिया है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं आज उनका लाभ सीधा लोगों को सुगमता से मिल रहा है। हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्प है।