Sunday, Sep 21, 2025

“यह अच्छी बात है कि यह बैठक बुलाई गई है, कॉमन इंटरेस्ट के मुद्दों पर हमने हमेशा इकट्ठे बैठकर रणनीति बनाई है” : अनिल विज


166 views

अंबाला : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार द्वारा भाखड़ा डैम पर पहरा लगा कर सुरक्षा बढ़ाने और पानी न देने के फैसले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब की संस्कृति तो छबील लगाकर प्यासे को पानी पिलाने की थी, लेकिन आज इस पंजाब ने हरियाणा के लोगों के पीने वाले पानी का गिलास छीन लिया है। उन्होंने पंजाब सरकार को नसीहत दी कि संघीय संरचना (फेडरल स्ट्रक्चर) में हम मैं-मैं करके नहीं जी सकते, हम किसी न किसी रूप में अपने पड़ोसी प्रांतों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा जैसे आपने (पंजाब ने) हमारा पानी रोका है अगर हम आपकी रेल रोक ले, आपकी सड़के रोक दे तो आपका क्या हाल होगा, हालांकि हम ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि हम देश की संघीय संरचना को मानते हैं।



पानी पानी विवाद को लेकर आज हरियाणा में सर्व दलिए बैठक पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह अच्छी बात है कि यह बैठक बुलाई गई है क्योंकि वैसे तो हम किसी न किसी बात पर लड़ते रहते हैं, लेकिन कॉमन इंटरेस्ट के मुद्दों पर हमने हमेशा इकट्ठे बैठकर रणनीति बनाई है। मंत्री अनिल विज ने कहा एसवाईएल के पानी के लिए भी ऐसे ही बैठक होती थी अब इस बैठक में जो भी फैसला होगा उसी हिसाब से हम आगे बढ़ेंगे। पंजाब के पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्री चन्नी ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक और सबूत की बात कहकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए जिसपर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन्हें न तो हमारी सेना पर भरोसा है न ही विश्वास है, इन्हें तो उन बातों पर भरोसा है जो पाकिस्तानी कहते है। इन्हें उसी दिन पता लगेगा जब पाकिस्तान मानेगा कि भारत ने हमारे पर छक्के उड़ा दिए उससे पहले यह मानने वाले नहीं।

author

Vinita Kohli

“यह अच्छी बात है कि यह बैठक बुलाई गई है, कॉमन इंटरेस्ट के मुद्दों पर हमने हमेशा इकट्ठे बैठकर रणनीति बनाई है” : अनिल विज

Please Login to comment in the post!

you may also like