Saturday, Jan 17, 2026

Haryana News: अंबाला छावनी के महेश नगर में फ्रूट की दुकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला


23 views

अंबाला: अंबाला छावनी के महेश नगर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक फ्रूट की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दुकान के अंदर रखे फल, लकड़ी के क्रेट, ऐसी, और अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें उठती देख आसपास के स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस वा फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को आसपास की दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि प्रशासन द्वारा इसकी पुष्टि की जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकान मालिक राजीव नागपाल को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। वहीं प्रशासन ने दुकानदारों से अपील की है कि वे बिजली के उपकरणों का सुरक्षित उपयोग करें और आग से बचाव के इंतजाम रखें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

author

Vinita Kohli

Haryana News: अंबाला छावनी के महेश नगर में फ्रूट की दुकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Please Login to comment in the post!

you may also like