Sunday, Sep 21, 2025

जानलेवा चाइना डोर सप्लाई कर रहे हरियाणा के दो युवक पंजाब के बठिंडा में गिरफ्तार, 120 बंडल डोर जब्त


264 views

बठिंडा : बठिंडा पुलिस ने बसंत पंचमी से पहले जानलेवा चाइना डोर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीआईए स्टाफ 2 ने गुप्त सूचना के आधार पर दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से प्रतिबंधित चाइना डोर के 120 बंडल बरामद किए हैं। सीआईए स्टाफ 2 के इंचार्ज करणदीप सिंह ने बताया कि एएसआई जरनैल सिंह को सूचना मिली थी कि हरियाणा के दो युवक बठिंडा में चाइना डोर का अवैध कारोबार कर रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी यह चाइना डोर हरियाणा के कालावाली से लाए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि चाइना डोर की सप्लाई कहां-कहां की जानी थी। कालावाली के मुख्य सप्लायर के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे जानलेवा चाइना डोर का प्रयोग न करें। यदि कोई व्यक्ति चाइना डोर की खरीद-फरोख्त करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

author

Vinita Kohli

जानलेवा चाइना डोर सप्लाई कर रहे हरियाणा के दो युवक पंजाब के बठिंडा में गिरफ्तार, 120 बंडल डोर जब्त

Please Login to comment in the post!

you may also like