Wednesday, Nov 5, 2025

हरियाणा के भिवानी में किसान एक्सप्रेस को सिटी स्टेशन की बजाय जंक्शन से चलाने की मांग को लेकर यात्रियों ने ट्रेन रोककर किया विरोध प्रदर्शन


582 views

भिवानी : हरियाणा के भिवानी जिले में रेलवे प्रशासन के एक फैसले ने यात्रियों को आंदोलन के लिए मजबूर कर दिया। बीकानेर रेलवे मंडल ने किसान एक्सप्रेस को 28 जनवरी से भिवानी जंक्शन की बजाय भिवानी सिटी स्टेशन से चलाने का निर्णय लिया है। इस फैसले के विरोध में शनिवार सुबह दैनिक यात्रियों ने किसान एक्सप्रेस को करीब 30 मिनट तक रोक कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।



सिटी स्टेशन शहर से 6 किमी दूर

यात्रियों का कहना है कि भिवानी सिटी स्टेशन शहर से लगभग 5-6 किलोमीटर दूर है, जिससे रोजाना यात्रा करने वालों को काफी परेशानी होगी। प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे चलने वाली इस ट्रेन से भिवानी शहर और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग रोहतक, दिल्ली और बहादुरगढ़ की यात्रा करते हैं। किसान एक्सप्रेस के साथ-साथ दिल्ली-सिरसा रूट की किसी भी ट्रेन का ठहराव भिवानी जंक्शन से न हटाया जाए।



रोहतक के लिए इंजन बदलने में लग रहा समय

रेलवे का तर्क है कि सिरसा से भिवानी आने के बाद रोहतक के लिए इंजन बदलने में समय लगता है, इसलिए समय बचाने के लिए ट्रेन को सिटी स्टेशन से चलाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग को बीकानेर रेलवे मंडल के सामने रखा जाएगा। यात्रियों का कहना है कि पहले की तरह ट्रेन भिवानी जंक्शन से ही चलाई जाए, ताकि दैनिक यात्रियों और आम जनता को कोई परेशानी न हो।

author

Vinita Kohli

हरियाणा के भिवानी में किसान एक्सप्रेस को सिटी स्टेशन की बजाय जंक्शन से चलाने की मांग को लेकर यात्रियों ने ट्रेन रोककर किया विरोध प्रदर्शन

Please Login to comment in the post!

you may also like