Thursday, Sep 11, 2025

बिहार : बिहार में पांच वर्षीय छात्र ने पिस्तौल से स्कूल के दूसरे बच्चे को गोली मारी


481 views

सुपौल : बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाने के लालपट्टी इलाके में एक निजी स्कूल में पांच साल के छात्र ने बुधवार को पिस्तौल से अपने ही स्कूल के एक अन्य बच्चे को गोली मारकर जख्मी कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सुपौल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैशव यादव ने बताया, नर्सरी के छात्र ने उसी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाले 10 वर्षीय एक लड़के पर गोली चला दी। गोली उसके हाथ में लगी। एसपी ने कहा, घायल लड़के को अस्पताल ले जाया गया। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि लड़के के पास पिस्तौल कैसे आई और वह उसे अपने बैग में लेकर कैसे स्कूल में दाखिल हुआ। उन्होंने कहा, जिले के सभी स्कूलों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा जा रहा है कि छात्रों के बैग की नियमित आधार पर अच्छी तरह से जांच की जाए। इस घटना से माता-पिता और अभिभावकों की चिंता काफी बढ़ गई है। सुपौल पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, स्कूल संचालक से पूछताछ की जा रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

author

Super Admin

बिहार : बिहार में पांच वर्षीय छात्र ने पिस्तौल से स्कूल के दूसरे बच्चे को गोली मारी

Please Login to comment in the post!

you may also like