Monday, Sep 22, 2025

Emergency Box Office Collection: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने पहले दिन में की महज इतनी कमाई, फिका रहा कलेक्शन


262 views

Entertainment News: लोकसभा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी कल यानी 17 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। विवादों में घिरी इस फिल्म ने दर्शकों को काफी इंतजार कराया और आखिरकार इस फिल्म ने थिएटर में एंट्री ले ली है। बता दें कि कल फिल्म इमरजेंसी के साथ अजय देवगन की फिल्म आजाद भी रिलीज हुई है। यही नहीं इस महीने 'गेमचेंजर' और 'फतेह' भी थिएटर में पहुंच चुकी हैं, जो कंगना की फिल्म को टक्कर दे सकती हैं। हालांकि सवाल यहां खड़ा होता है कि कंगना की फिल्म ने पहले दिन कितने का कलेक्शन किया है। आइए फिर साथ में जानते हैं कि इमरजेंसी की ओपनिंग कैसी रही। 



पहले दिन हुई इतनी कमाई

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत की इस फिल्म ने दो करोड़ 35 लाख रुपये का कारोबार किया है। बता दें कि आंकड़ों के हिसाब से यह फिल्म की धीमी शुरुआत रही है। फिल्म को करीब 25 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। हालांकि अभी वीकेंड का इंतजार है कि फिल्म इसमें अपना बजट पार कर सकती है या नहीं। 



पिछली फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन के मुकाबले बेहतर निकली इमरजेंसी 

बॉक्स ऑफिस के गणित के मुताबिक कोई फिल्म अगर अपने बजट का दस फीसदी कमाती है तो इसकी शुरुआत औसत मानी जाती है। वहीं, अगर 20 फीसदी कमाई तो अच्छी शुरुआत कही जाती है। फिलहाल के आंकड़ों के हिसाब से 'इमरजेंसी' की पहले दिन की कमाई औसत से कम ही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'मणिकर्णिका' के बाद कंगना की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप ही थीं। मगर 'इमरजेंसी' का कलेक्शन कंगना की 'तेजस' (2023) से बेहतर है। तेजस ने ओपनिंग डे पर 1.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

author

Tanya Chand

Emergency Box Office Collection: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ने पहले दिन में की महज इतनी कमाई, फिका रहा कलेक्शन

Please Login to comment in the post!

you may also like