- by Tanya Chand
- Jan, 06, 2025 06:45
Entertainment News: लोकसभा सांसद एवं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस की यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी, जिसके प्रमोशन में वह लगी हुई है और काफी बिजी भी है। इसी बीच एक्ट्रेस का एक बयान काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने सलमान खान को एक अच्छा दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि सलमान के साथ उन्हें कई बार काम करने के मौके मिले, लेकिन अब तक ऐसा हो नहीं सका। फिर भी कंगना ने उम्मीद जताई कि भविष्य में उनके साथ काम करने का मौका जरूर मिलेगा।
सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं: कंगना रनौत
कुछ समय पहले एक्ट्रेस एक जानी-मानी मीडिया कंपनी को अपना साक्षात्कार दिया था, जिसमें उन्होंने यह बात कही। इस साक्षात्कार में एक्ट्रेस ने अपने और सलमान खान के रिश्ते के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि सलमान मेरे अच्छे दोस्त हैं। हमारे पास कई मौके आए हैं जब हम साथ में काम कर सकते थे, लेकिन किसी न किसी कारण अब तक हम साथ में काम नहीं कर पाए। लेकिन मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हम दोनों एक साथ काम जरूर करेंगे।
सलमान खान ने अपनी फिल्म में कंगना रनौत को दिए कई मौके
कंगना ने इससे पहले भी सलमान खान के बारे में बात कर चुकी है। कुछ समय पहले सिद्धार्थ कन्नन के साथ अपने इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, सलमान ने मुझे बजरंगी भाईजान में एक रोल ऑफर किया था। मैंने हैरान होकर उनसे कहा था कि यह क्या रोल दिया है? फिर उन्होंने मुझे सुल्तान फिल्म के टाइम पर भी कॉन्टैक्ट किया था। मैंने वह भी नहीं लिया। ऐसे में उन्होंने मुझसे कहा था कि अब तुम्हें और क्या ऑफर करूं?
फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं सलमान खान
कंगना के मुताबिक उन्होंने भले ही सलमान के ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन सलमान हमेशा उनसे अच्छे से पेश आते हैं और उनसे बात करते रहते हैं। कंगना ने यह भी कहा कि सलमान इमरजेंसी फिल्म देखने के लिए भी बहुत एक्साइटेड हैं। कंगना की फिल्म इमरजेंसी 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है। जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। फिल्म में कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।