Wednesday, Oct 22, 2025

अक्षय, अजय, काजोल और कंगना रनौत समेत कई हस्तियों ने असरानी के निधन पर जताया शोक


52 views

नई दिल्ली: अक्षय कुमार, अजय देवगन, शबाना आजमी और कंगना रनौत सहित कई हस्तियों ने जाने-माने अभिनेता एवं हास्य कलाकार असरानी के निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे "फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति" बताया। असरानी का सोमवार दोपहर 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। असरानी ने "शोले", "छोटी सी बात" और "अभिमान" जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया था। अक्षय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर असरानी के साथ एक तस्वीर साझा की और आगामी फिल्म "हैवान" के लिए उनकी हालिया शूटिंग को याद किया। अक्षय ने "गरम मसाला", "हेरा फेरी", "भागम भाग" और "दे दना दन" जैसी कई फिल्मों में असरानी के साथ काम किया था।

उन्होंने लिखा, ‘‘असरानी जी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। एक सप्ताह पहले ही 'हैवान' की शूटिंग के दौरान हम गले मिले थे। वह बहुत प्यारे इंसान थे...।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सभी बेहतरीन फिल्मों 'हेराफेरी' से लेकर 'भागम भाग', 'दे दना दन', 'वेलकम' और अब हमारी आगामी फिल्म 'भूत बंगला' और 'हैवान' तक... मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और काम किया। यह हमारे उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर की आप पर कृपा हो असरानी सर, हमें हंसने के लाखों कारण देने के लिए। ओम शांति।’’ 


काजोल, कंगना रनौत  और अनुपम खेर का असरानी के लिए पोस्ट 

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नवीनतम सीरीज "द ट्रायल: प्यार कानून धोखा" का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने असरानी के साथ काम किया है। उन्होंने लिखा, "यह खबर सुनकर मैं सदमे में हूं, मुझे यकीन है कि असरानी जी अब बेहतर जगह पर हैं। उनके प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।’’ अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अभिनेता की एक तस्वीर साझा की और उनकी यादगार भूमिकाओं का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, ‘‘श्री गोवर्धन असरानी जी न केवल एक कलाकार थे, बल्कि हम सभी के जीवन का हिस्सा लगते थे और बचपन में अपनी जीवंत भूमिकाओं और चंचल किरदारों के माध्यम से उन्होंने लगभग हर परिवार के दिल में अपना घर बना लिया था। असरानी जी, आपकी बहुत याद आएगी, ओम शांति।’’ अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा, ‘‘प्रिय असरानी जी! अपने व्यक्तित्व से दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए धन्यवाद! ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन! हम आपको भौतिक रूप में याद करेंगे! लेकिन सिनेमा और लोगों को हंसाने की आपकी क्षमता आपको आने वाले वर्षों तक जीवित रखेगी! ओम शांति।"



राजपाल यादव फिल्मों के दृश्यों का एक कोलाज किया पोस्ट 

अभिनेता राजकुमार राव ने कहा कि असरानी की विरासत हमेशा अमर रहेगी।उन्होंने कहा, ‘‘असरानी सर हमारे बचपन को हंसी और मनोरंजन से भरपूर बनाने के लिए धन्यवाद... ओम शांति।’’ अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने असरानी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और कहा, "यह जानकर दुख हुआ कि असरानी जी अब हमारे साथ नहीं हैं। उनकी ऊर्जा, उत्साह ने स्क्रीन को जगमगा दिया और वह उतने ही गर्मजोशी से भरे, मजाकिया और प्यारे थे।" राजपाल यादव ने दिवंगत अभिनेता के साथ साझा की गई फिल्मों के दृश्यों का एक कोलाज पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "असरानी साहब, आपकी एक लंबी पारी के दौरान कुछ फिल्मों का हिस्सा होने का सौभाग्य मुझे मिला। चाहे 'भूल भुलैया' हो, 'ढोल' हो, या हमारी आखिरी फिल्म 'भूत बांग्ला' हो, हर सीन को हिट करने में आपका विशेष योगदान रहा है।" उन्होंने कहा, " आपकी विशेष टिप्पणियां हमेशा याद रहेंगी। आपकी आत्मा को शांति मिले! ओम शांति।"


आयुष्मान खुराना, जैकी श्रॉफ, रकुल प्रीत और कुणाल खेमू ने जताया दुख 

आयुष्मान खुराना ने असरानी के निधन पर एक पोस्ट फिर से साझा किया और कहा कि "ड्रीम गर्ल 2" में उनके साथ स्क्रीन साझा करना सम्मान की बात है। जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले।" रकुल प्रीत सिंह ने कहा, "असरानी सर के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।" कुणाल खेमू ने कहा, "उनके साथ काम करने का सौभाग्य और सम्मान मिला। उन्हें पर्दे पर देखते हुए और उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग देखकर खूब हंसा हूं। आपने हमें जो भी कहानियां सुनाईं, उन्हें हमेशा याद रखूंगा, सर, पर्दे पर और व्यक्तिगत रूप से। परिवार के लिए प्यार और प्रार्थनाएं।’’ उर्मिला मातोंडकर ने असरानी की तस्वीरों का एक कोलाज साझा करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "पागलपन, मस्ती और अंतहीन हंसी के लिए धन्यवाद।’’


असरानी ने अपने पांच दशक लंबे करियर के प्रत्येक युग में कुछ सबसे बड़े निर्देशकों के साथ काम किया और राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और आमिर खान सहित शीर्ष सितारों के साथ स्क्रीन साझा किया। उन्होंने अपने हिंदी सिनेमा करियर की शुरुआत 1967 में फिल्म 'हरे कांच की चूड़ियां' से की और इसके बाद वह 'मेरे अपने', 'शोले', छोटी सी बात', 'अभिमान', 'कोशिश', 'परिचय', 'बावर्ची', 'चुपके-चुपके', 'रफू चक्कर', 'बालिका बधु', 'हीरालाल पन्नालाल' और 'पति पत्नी और वो' में नजर आए।


author

Vinita Kohli

अक्षय, अजय, काजोल और कंगना रनौत समेत कई हस्तियों ने असरानी के निधन पर जताया शोक

Please Login to comment in the post!

you may also like