Thursday, Oct 2, 2025

सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज, तीन भाषाओं में पेश होगी यह फिल्म


255 views

Entertainment: अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माताओं ने शुक्रवार को यह घोषणा की। मैथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी द्वारा निर्मित यह एक्शन फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी। डॉन सीनू, बॉडीगार्ड, बालूपू और वीरा सिम्हा रेड्डी जैसी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने ‘जाट’ फिल्म का निर्देशन किया है। निर्माण कंपनी पीपल मीडिया फैक्टरी ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर लिखा,  अभिनेता सनी देओल बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। फिल्म ‘जाट’ हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में 10 अप्रैल को रिलीज होगी। देओल ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा की। अभिनेता की पिछली फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की थी। फिल्म ‘जाट’ में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

author

Tanya Chand

सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी रिलीज, तीन भाषाओं में पेश होगी यह फिल्म

Please Login to comment in the post!

you may also like