- by Super Admin
- Jul, 14, 2024 07:12
करियर, जगमार्ग न्यूज़ डेस्क: भारत में बजट सत्र शुरू हो चुका है और इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 77 मिनट के बजट भाषण में करियर से जुड़े मुद्दों को उठाया। सीतारमण ने इस भाषण में नौकरी और पढ़ाई से जुड़ी 10 बड़ी घोषणाएं कीं। इसमें NEET स्टूडेंट्स के लिए 75 हजार मेडिकल सीटें बढ़ाना और IITs में 10 हजार स्टूडेंट्स के लिए फेलोशिप शामिल है। हालांकि नई नौकरियां को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की। इसके अलावा, गिग वर्कर्स यानी डिलीवरी बॉयज जैसे टेम्प्रेरी नौकरी करने वालों को अब आईकार्ड, e-shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और जन आरोग्य योजना का फायदा मिलेगा।
शिक्षा के लिए 10 बड़ी घोषणाएं
1. विदेश में पढ़ रहे बच्चों को माता-पिता 10 लाख रुपए तक पैसे भेज सकते हैं वो भी बिना टैक्स भरे।
2. प्रधानमंत्री रिसर्च फेलोशिप स्कीम के तहत आईआईटी और आईआईएससी में 10 हजार तक की फेलोशिप मिलेगी।
3. साल 2025 में मेडिकल की दस हजार सीटें बढ़ेगी और पांच साल में 75,000 सीटें बढाई जाएगी।
4. पांच साल में सरकारी स्कूलों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब बनेंगे।
5. भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम से स्कूल व कॉलेजों में डिजिटल किताबें उपलब्ध होंगी।
6. 23 IITs में 6500 सीटें बढ़ेंगी और आईआईटी का पटना हॉस्टल व इन्फ्रास्ट्रचर सुधरेगा।
7. बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर फूड टेक्नोलॉजी, आंत्रप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट खुलेगा।
8. भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत सरकारी स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी।
9. 500 करोड़ के बजट से 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन AI फॉर एजुकेशन बनेंगे।
10. ग्लोबल कोलैब के साथ नेशनल सेंटर फॉर स्किलिंग के तहत 5 नए सेंटर बनेंगे।
2024 के बजट के वादे रहे फेल
बता दें कि 2024 के बजट में युवाओं के लिए 5 स्कीम्स की घोषणा की गई थी। इनमें से 4 अभी तक प्रोसेस में हैं, जबकि 1 स्कीम होल्ड है। इन 5 स्कीम्स का अपडेट इस तरह है-
स्कीम 1 : स्किलिंग - टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप - होल्ड पर
स्कीम 2 : जॉब क्रिएशन इन मैन्युफैक्चरिंग- पहली नौकरी पर इंसेंटिव - अभी तक शुरु नहीं हुआ।
स्कीम 3 : फर्स्ट टाइम एम्प्लॉयमेंट - पहली सैलरी के बराबर बोनस - अभी तक प्रक्रिया शुरु नहीं हुई।
स्कीम 4 : सपोर्ट टू एम्प्लॉयर - कंपनियों को EPF रीएम्बर्समेंट - कोई अपडेट नहीं
स्कीम 5 : हायर एजुकेशन लोन - 10 लाख तक गारंटी फ्री लोन - कोई अपडेट नहीं