- by Super Admin
- Jul, 14, 2024 07:12
OSSC CGL 2024: ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (OSSC) ने 6025 पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसकी आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। वहीं अब तक लास्ट डेट कंर्फ्म नहीं हुई है। जो भी उम्मीदवार ओडिशा का रहने वाला है या फिर सरकारी नौकरी की तलाश में लगा हुआ था, यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए बेस्ट है। अगर आप भी इस पद में आवेदन करने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसके नियम जान लीजिए। आइए फिर जानते हैं कि इस पद में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास क्या-क्या होना चाहिए।
वैकेंसी की फुल डिटेल्स
जो भी उम्मीदवार इस पद में आवेदन करने के लिए इच्छुक है वह ध्यान दें कि उसकी आयु 21 से 38 साल के बीच में होनी चाहिए। वहीं क्वालिफिकेशन में उम्मीदवार के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुक्शन डिग्री और बीएड की डिग्री होना आवश्यक है। जो उम्मीदवार इस पद में सेलेक्ट हो जाता है उसे हर महीने 29,200 रुपए से लेकर 35,400 रुपए बीच में सैलरी दी जाएगी। सिलेक्शन प्रोसेस प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और डीवी मेडिकल एग्जाम द्वारा होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट www.ossc.gov.in में जाकर अप्लाई करना होगा।