Thursday, Sep 11, 2025

रेमो और उनकी पत्नी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, डांस ग्रुप के साथ की पैसों की ठगी


754 views

Entertainment News: जाने-माने कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा और उनकी पत्नी लिजेल डिसूजा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। कहा जा रहा है कि इस मामले में रेमा व उनकी पत्नी के साथ अन्य पांच लोग और भी शामिल है। मुंबई की ठाणे पुलिस ने बताया कि रेमो के खिलाफ शनिवार को ये शिकायत दर्ज करवाई गई थी। मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि एक 26 साल के डांसर ने रेमो डिसूजा, उनकी पत्नी लिजेल और पांच अन्य लोगों पर ये आरोप लगाया है कि उसके ग्रुप के साथ साल 2018 से जुलाई 2024 तक के बीच धोखाधड़ी की गई है। इस ग्रुप ने टीवी के एक शो में परफॉर्म कर जीत हासिल की थी, जिसमें उन्हें 11.9 करोड़ रुपए की धनराशि मिली। हालांकि उनकी यह राशि रेमो और उसकी टीम ने हड़प ली। रेमो और अन्य आरोपियों ने ऐसे दिखाए जैसे वो ग्रुप उनका है। शिकायत दर्ज करवाने के बाद रेमो और अन्य छह लोगों के खिलाफ धारा 465 (जालसाजी), 420 (धोखाधड़ी) और भारतीय न्याय संहिता की अन्य धाराओं तले इस मामले को दर्ज कर लिया गया है। धोखाधड़ी के इस मामले में अन्य पांच लोगों के नाम ओमप्रकाश शंकर चौहान, रोहित जाधव, फ्रेम प्रोडक्शन कंपनी, विनोद राऊत, एक पुलिसवाले और रमेश गुप्ता नाम शामिल है। बता दें कि फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। 

author

Tanya Chand

रेमो और उनकी पत्नी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, डांस ग्रुप के साथ की पैसों की ठगी

Please Login to comment in the post!

you may also like