Wednesday, Sep 10, 2025

चंडीगढ़ को नशामुक्त बनाने के संकल्प के साथ एएनटीएफ का जागरूकता अभियान संपन्न


59 views

चंडीगढ़: एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) चंडीगढ़ पुलिस द्वारा अगस्त माह भर चलाए गए नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत आयोजित ड्रग एब्यूज अवेयरनेस कैंपेन का समापन मंगलवार को ट्रैफिक ऑडिटोरियम, सेक्टर-29 में किया गया। इस दौरान छात्रों, शिक्षकों और समुदाय से जुड़े लोगों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। अभियान का उद्देश्य नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना और सामूहिक संकल्प को मजबूत करना रहा। समापन समारोह में ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर एसपी/मुख्यालय, एसपी/क्राइम, डीएसपी एडमिन ट्रैफिक, डीएसपी क्राइम, एसएचओ-एएनटीएफ और अन्य अधिकारियों ने भी शिरकत की। पूरे अगस्त माह के दौरान एएनटीएफ ने कई गतिविधियां आयोजित कीं, जिनमें शैक्षणिक संस्थानों में सामूहिक शपथ दिलाना, इंटर-स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, पौधारोपण अभियान और विशेषज्ञों द्वारा जागरूकता सत्र शामिल रहे।

 

समारोह में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के योगदान की सराहना की गई। पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता रहे ग्यारह छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि शिक्षकों को उनके सक्रिय सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायकों को भी उनकी सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने नशे के खिलाफ एएनटीएफ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सामुदायिक सहयोग की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने प्रशासन की इस प्रतिबद्धता को दोहराया कि चंडीगढ़ को नशामुक्त शहर बनाने में युवाओं और शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है। समारोह का समापन आशा, जागरूकता और सामूहिक जिम्मेदारी के संदेश के साथ हुआ। एएनटीएफ के निरंतर प्रयासों को स्वस्थ और सुरक्षित समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना गया, जो ‘नशा मुक्त भारत’ की राष्ट्रीय दृष्टि से जुड़ा है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ को नशामुक्त बनाने के संकल्प के साथ एएनटीएफ का जागरूकता अभियान संपन्न

Please Login to comment in the post!

you may also like