Sunday, Sep 21, 2025

चंडीगढ़ जिला क्राइम सेल की बड़ी सफलता : टीम ने चार स्नैचरों को दबोचा, 24 मोबाइल व हथियार बरामद


317 views

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ जिला क्राइम सेल की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार स्नैचरों और लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो चंडीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में लूट और स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल थे। इनके कब्जे से 24 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किए गए हैं। मामला कैंबवाला निवासी जीवन जोशी की शिकायत पर दर्ज हुआ। जीवन, जो सेक्टर-34 के एक होटल में वेटर हैं, 28/29 दिसंबर 2024 की रात ड्यूटी खत्म कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। करीब रात 10:30 बजे, सेक्टर-19/27 की सड़क पर चार युवक दो मोटरसाइकिल पर आए और उनका मोबाइल फोन और पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में एसबीआई एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस था। इस संबंध में सेक्टर-19 थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 304, 317(2), 3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत मामला दर्ज किया।


जांच के दौरान, जिला अपराध शाखा ने पिछले शनिवार को सेक्टर-25 से दो आरोपियों - 23 वर्षीय सुभाष भारती और 18 वर्षीय गौतम काठक - को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी नयागांव के निवासी हैं। इनके पास से अपराध में इस्तेमाल की गई हंटर मोटरसाइकिल और लूटा गया पर्स व दस्तावेज बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों का रिमांड लेकर आगे की जांच शुरू की। रविवार को जांच के दौरान दो अन्य आरोपियों - 18 वर्षीय केशव गोपाल (फाजिल्का निवासी) और 21 वर्षीय करणप्रीत सिंह (फरीदकोट निवासी) - को सेक्टर-24 से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और शिकायतकर्ता का मोबाइल व दस्तावेज बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी पीजीआई चंडीगढ़ में पेशेंट केयर का काम करते थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद रात में ये लोग लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों में से एक, सुभाष भारती, पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान अन्य बरामद मोबाइल और घटनाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।



फर्जी नंबर प्लेट वाली एक्टिवा के साथ आरोपी  गिरफ्तार

इस बीच, सेक्टर-31 थाना पुलिस की टीम ने 25 वर्षीय दीपक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 317(2) और 341(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। रविवार को एएसआई दिलबाग सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गश्त और अपराध रोकथाम की ड्यूटी पर थे। इस दौरान उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति दीपक को एक फर्जी नंबर प्लेट वाली एक्टिवा के साथ पकड़ा। जांच के दौरान ट्रैफिक चालान मशीन से पता चला कि एक्टिवा का नंबर सीएच01बीसी9527 है। सत्यापन करने पर मालूम हुआ कि यह एक्टिवा एलांते मॉल से चोरी की गई थी और इसके संबंध में पहले से ही 5 दिसंबर 2024 को इंडस्ट्रियल एरिया थाने में ई-एफआईआर दर्ज है। पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट को जब्त कर फोटोग्राफी के माध्यम से साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 11 जनवरी को ई-रिक्शा की दो बैटरियां भी चुराई थीं। पुलिस ने धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज करते हुए चोरी की गई बैटरियों को बरामद कर लिया है।



मोबाइल स्नैचिंग की कोशिश करने वाले दो नाबालिगों को किया गिरफ्तार 

इसके अलावा, पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए उन आरोपित स्नैचरों को भी पकड़ा है, जो मोबाइल छीनने में नाकाम रहे थे। सेक्टर-31 की पुलिस टीम ने दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ बीएनएस की धारा 304(2), 62, 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। यह मामला हल्लोमाजरा निवासी विशाल की शिकायत पर दर्ज हुआ, जिसमें उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को करीब 2 बजे जब वह इंडस्ट्रियल एरिया के फेज 2 स्थित ईएसआईसी अस्पताल के पास पहुंचे, तो पीछे से दो एक्टिवा सवार, जो हेलमेट पहने हुए नहीं थे, ने उनका मोबाइल छीनने की कोशिश की। लेकिन विशाल ने अपना फोन मजबूती से पकड़ा था, जिससे वे सफल नहीं हो पाए। विशाल ने उनके चेहरे देखे और एक्टिवा का नंबर और रंग नोट किया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उन्हें धमकी दी और फरार हो गए। जांच के दौरान रविवार को पुलिस ने दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया और अपराध में इस्तेमाल की गई काली एक्टिवा को भी बरामद कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि एक्टिवा की नंबर प्लेट फर्जी थी। दोनों नाबालिगों को बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है, और मामले की आगे की जांच जारी है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ जिला क्राइम सेल की बड़ी सफलता : टीम ने चार स्नैचरों को दबोचा, 24 मोबाइल व हथियार बरामद

Please Login to comment in the post!

you may also like