Sunday, Sep 21, 2025

Chandigarh News : चंडीगढ़ में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


274 views

चंडीगढ़  : चंडीगढ़ पुलिस द्वारा 1 से 31 जनवरी 2025 तक 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते में सेक्टर-17 के प्लाजा में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने चित्रों व नारों के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और यातायात नियमों का पालन करने की जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था। चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव, एसएसपी सुरक्षा व ट्रैफिक सुमेर प्रताप सिंह, और डीएसपी सड़क सुरक्षा व विकास लक्ष्य पांडे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में डीएसपी पीसीसीसी राम गोपाल, डीएसपी सेंट्रल गुरजीत कौर, और इंस्पेक्टर डॉ. प्रवेश शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। जूरी में पूर्व प्रोफेसर रविंदर शर्मा, मूर्तिकार नरेंद्रजीत सिंह और प्रिंट मेकर दलविंदर सिंह शामिल रहे, जिन्होंने विजेताओं का चयन किया। प्रतियोगिता में कृतिका कौर, अंशिका, कोमल कुमारी, आरव वत्स, तन्मय महाजन, दिलप्रीत कौर, अंशु कुमारी, मीरा, उजाला गिरी, दीपिका और प्रिया को विजेता घोषित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। आयोजन में स्वयं, युवा स्तंभ और सोशल वर्कर फ्री ट्यूशन जैसे संगठनों ने सहयोग किया। 




स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर का आयोजन किया 

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत डॉ. प्रवेश शर्मा के नेतृत्व में 1,500 से अधिक लोगों को मोटर वाहन अधिनियम 1988 और इसके संशोधनों के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी वैन के माध्यम से वास्तविक घटनाओं पर आधारित वीडियो और चित्रों के जरिए जागरूकता बढ़ाई गई। इसके अलावा, प्लाजा सेक्टर-17 में 'सोइंग नोबिलिटी फाउंडेशन' ने स्वास्थ्य विभाग और चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से एक मेगा स्वास्थ्य व जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, म्यूजिकल इवेंट, बच्चों के लिए खेल जोन, मनोरंजन के लिए मैस्कॉट्स और सड़क सुरक्षा पर विशेष सत्र आकर्षण का केंद्र रहे। फोर्टिस अस्पताल की टीम ने जीवन रक्षा के टिप्स दिए और टीबी मुक्त समाज की शपथ दिलाई।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News : चंडीगढ़ में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Please Login to comment in the post!

you may also like