Saturday, Sep 20, 2025

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे भारतीय अमेरिकी ढोल बैंड समूह, कैपिटल हिल से लेकर व्हाइट हाउस तक निकाली जाएगी परेड


228 views

वाशिंगटन: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद आयोजित होने वाली परेड में शामिल होने के लिए एक भारतीय अमेरिकी ढोल बैंड को आमंत्रित किया गया है। यह परेड कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद परिसर) से व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का अधिकारिक आवास एवं कार्यालय) तक निकाली जाएगी। सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि टेक्सास स्थित भारतीय पारंपरिक ढोल बैंड समूह शिवम ढोल ताशा पाठक अपनी जीवंत ताल और जोशीले धुन के साथ वाशिंगटन में इस कार्यक्रम के दौरान दुनिया को भारत की समृद्ध संगीत परंपराओं की एक झलक पेश करेगा, जिसे विश्व भर में लाखों लोग देखेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया कि यह उपलब्धि सिर्फ इस समूह के लिए ही नहीं बल्कि टेक्सास और अमेरिका एवं दुनिया भर में रहने वाले भारतीय समुदाय के लिए भी एक गौरवशाली क्षण है। यह पहली बार है जब टेक्सास राज्य से भारतीय पारंपरिक ढोल बैंड समूह इतने भव्य मंच पर प्रदर्शन करेगा।

author

Tanya Chand

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे भारतीय अमेरिकी ढोल बैंड समूह, कैपिटल हिल से लेकर व्हाइट हाउस तक निकाली जाएगी परेड

Please Login to comment in the post!

you may also like