Sunday, Sep 21, 2025

Chandigarh News : चंडीगढ़ पोलो क्लब माघी मेले में रोमांचक फाइनल में बना विजेता


184 views

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पोलो क्लब (सीपीसी) ने माघी मेले (श्री मुक्तसर साहिब) में एग्जीबिशन पोलो मैच सीरीज के तीसरे और अंतिम दौर में कर्नल वड़ैच वारियर्स को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराकर शानदार जीत हासिल की। तीन पोलो एग्जीबिशन मैचों की श्रृंखला पंजाब हॉर्स शो का हिस्सा थी, जिसमें सीपीसी, सैन्य अधिकारिओ और पंजाब के घुड़सवारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया गया । पंजाब के मालवा क्षेत्र में पोलो की शुरूआत का स्वागत मनाने के लिए पोलो और घुड़सवारी के शौकीनों की भारी भीड़ उमड़ी। सीपीसी को दिलप्रीत सिंह सिद्धू ने जीत दिलाई, जिसमे उन्होंने दो महत्वपूर्ण गोल किए, जबकि उनके टीममेट्स जीतेंद्र सिंह और अमान वड़िंग ने एक-एक गोल किया। विरोधी टीम की ओर से कर्नल तरसेम वड़ैच ने दो गोल किये , जबकि भानु प्रताप गोदारा ने तीसरा गोल करके मैच को करीबी मुकाबले में बनाए रखा।


इस मैच में सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़ैच , इंस्पेक्टर जनरल मंदीप सिंह (आईपीएस), पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. गुरदित और क्षेत्र के अनुभवी घुड़सवार राहुल सिद्धू सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। सीपीसी के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सिद्धू ने श्रृंखला की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और इस आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। सिद्धू ने कहा, "हमारा लक्ष्य माघी मेला पोलो मैचों को पंजाब के खेल और पर्यटन कैलेंडर में एक प्रमुख आकर्षण बनाना है।" अमान वड़िंग और भानु प्रताप को सीरीज के उभरते हुए खिलाड़ी घोषित किया गया, जबकि चंडीगढ़ पोलो क्लब के एक बेहतरीन घोड़े गज़ेल को इस आयोजन का सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग पोनी चुना गया।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News : चंडीगढ़ पोलो क्लब माघी मेले में रोमांचक फाइनल में बना विजेता

Please Login to comment in the post!

you may also like