Wednesday, Nov 5, 2025

हरियाणा के पानीपत में ट्रेन हादसा : ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, चीटियों को आटा डालने गई थी


332 views

पानीपत : हरियाणा के पानीपत शहर में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। महिला का शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। महिला की पहचान करने के बाद उसके परिजनों को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया गया। रेलवे पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।



शव के पास आटे से भरा पॉलीथिन बैग पड़ा था

जानकारी देते हुए जेठ नरेश कुमार ने बताया कि वह हरि नगर का रहने वाला है। उसके छोटे भाई सतीश की पत्नी सोनिया (45) थी। जो गृहिणी थी। उसका पति मजदूरी करता है। उसका इकलौता बेटा किसी कंपनी में काम करता है। उसका बेटा रोजाना ड्यूटी जाते समय चीटियों को खिलाने के लिए आटा लेकर जाता था। लेकिन आज उसकी मां सोनिया ने कहा कि वह आटा खिलाएगी। सुबह करीब 11 बजे वह चीटियों को खिलाने के लिए घर से पॉलीथिन बैग में आटा लेकर गई थी। करीब एक घंटे बाद सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। यह सूचना मिलने पर जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह कोई और नहीं बल्कि सोनिया थी। वहीं, शव से कुछ दूरी पर आटे से भरा पॉलीथिन बैग भी पड़ा था।

author

Vinita Kohli

हरियाणा के पानीपत में ट्रेन हादसा : ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, चीटियों को आटा डालने गई थी

Please Login to comment in the post!

you may also like