Thursday, Oct 30, 2025

Chandigarh News : मुख्य चुनाव आयुक्त ने की नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ बातचीत


173 views

चंडीगढ़ : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने मंगलवार को निर्वाचन सदन में पार्टी अध्यक्ष  कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ बातचीत की। यह बैठक ईसीआई द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ की जा रही बातचीत के क्रम में है। ये बातचीत रचनात्मक चर्चा की लंबे समय से महसूस की जा रही आवश्यकता को पूरा करती है, जिससे राष्ट्रीय और राज्य पार्टी अध्यक्ष अपने सुझाव और चिंताओं को सीधे आयोग के साथ साझा कर सकें। यह पहल सभी हितधारकों के साथ मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार चुनावी प्रक्रिया को और मजबूत करने के आयोग के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है। आयोग ने इससे पहले 06 मई, 2025 को पार्टी अध्यक्ष  मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के प्रतिनिधिमंडलों के साथ मुलाकात की थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से पार्टी अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा की अगुआई में 08 मई, 2025 को तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव  एम.ए. बेबी की अगुआई में 10 मई, 2025 को सर्वदलीय बैठक हुई । इससे पहले, कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की गई हैं, जिनमें सीईओ द्वारा 40 बैठकें, डीईओ द्वारा 800 बैठकें तथा ईआरओ द्वारा 3879 बैठकें शामिल हैं, जिनमें विभिन्न राजनीतिक दलों के 28,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News : मुख्य चुनाव आयुक्त ने की नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ बातचीत

Please Login to comment in the post!

you may also like