Thursday, Oct 30, 2025

शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फिर रुका फ्लाइट्स का संचालन


313 views

चंडीगढ़ : दिल्ली से चंडीगढ़ फ्लाइट के लैंड होने के कुछ घंटों के बाद ही शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का संचालन फिर से रोक दिया गया। अमृतसर और सांबा में ड्रोन देखे जाने के बाद फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया। मंगलवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से न तो किसी फ्लाइट ने उड़ान भरी और न ही कोई फ्लाइट लैंड की। दिल्ली-चंडीगढ़ की एक फ्लाइट रात करीब 8:50 बजे चंडीगढ़ पहुंची, जिसमें 18 यात्री सवार थे। मंगलवार को फ्लाइट का संचालन न होने की सूचना विमानन कंपनियों की ओर से यात्रियों को दे दी गई थी। एयरइंडिया व इँडिगो ने इसको लेकर ट्वीट भी किया। गौरतलब है कि 5 दिन से बंद शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स सोमवार सुबह 10.30 बजे से बहाल कर दिया गया था। इससे ट्राईसिटी के यात्रियों को बड़ी राहत मिली थी। हालाकि सोमवार को सिर्फ एक ही फ्लाइट का संचालन हुआ था। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामान्य दिनों में प्रतिदिन लगभग 104 फ्लाइट्स का संचालन होता है, जिनमें से करीब 50 घरेलू और 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं। एयरपोर्ट से रोजाना करीब 15 हजार यात्री सफर करते हैं। सिविल संचालन पर रोक के चलते हजारों यात्रियों की योजनाएं प्रभावित हुई थीं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद चंडीगढ़ समेत देश के कई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने चंडीगढ़ में शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नियंत्रण कर लिया था, जिसके कारण 8 मई की सुबह सभी नागरिक उड़ानों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया था।

author

Vinita Kohli

शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फिर रुका फ्लाइट्स का संचालन

Please Login to comment in the post!

you may also like