- by Super Admin
- Jun, 23, 2024 21:28
चंडीगढ़: शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार नई पहल कर रही है। इसी कड़ी में हाल ही में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) के नए भर्ती हुए बस चालकों के लिए सेक्टर-29 स्थित ट्रैफिक ऑडिटोरियम में जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इसमें 150 से अधिक चालकों ने हिस्सा लिया और उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग से जुड़े जरूरी नियमों की जानकारी दी गई। सत्र के दौरान चालकों को सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, भारतीय मानक आईएसआई मार्क वाले हेलमेट पहनने, इंडिकेटर का सही इस्तेमाल, लेन अनुशासन बनाए रखने और रेड लाइट पर इंजन बंद कर प्रदूषण कम करने जैसे विषयों पर विस्तार से समझाया गया। साथ ही, वाहन में तय मानकों के अनुरूप शीशे और सनशेड लगाने, तेज रफ्तार से बचने और रोड साइन्स का पालन करने पर भी जोर दिया गया।
पुलिस टीम ने चालकों को आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस वाहनों को प्राथमिकता देने तथा घायल व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करने की अहमियत भी बताई। मोबाइल फोन का उपयोग, शराब पीकर गाड़ी चलाना और अनावश्यक हॉर्न बजाने जैसी खतरनाक आदतों से होने वाले जोखिमों के बारे में भी जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त, चालकों को अपने वाहनों की नियमित देखरेख करने और प्रदूषण नियंत्रण पर ध्यान देने की सलाह दी गई। साथ ही, मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 तथा उसके बाद किए गए संशोधनों के तहत नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने या उसे मिटाने पर लगने वाले भारी जुर्माने और गाड़ी पंजीकरण निलंबन जैसी सख्त कार्रवाई की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी चालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, ताकि वे नियमों का पालन कर सुरक्षित यातायात व्यवस्था में योगदान दे सकें।