- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़: दो साल पहले सीबीआई एक लाख रिश्वत के केस में फंसे नगर निगम के चीफ सेनिटरी इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा चलेगा। सीबीआई ने दंपती के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी। सीबीआई को रिश्वत मामले की जांच के दौरान दंपती से आय से 148 प्रतिशत अधिक संपत्ति मिली थी। पिछले 14 वर्षों में इनकी आय और कुल संपत्ति की जांच तो यह तथ्य सामने आए। सीबीआई को रिश्वत मामले में नगर निगम के ही सेनेटरी इंस्पेक्टर ने शिकायत दी थी। उन्होंने ने बताया था कि उसे किसी वजह से नौकरी से निकाल दिया गया था।
नौकरी पर वापस रखने के नाम पर और हेल्थ ने उनसे तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी। उन्इहोंने स बारे में सीबीआई को सूचना दे दी। सीबीआई ने फिर ट्रैप लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया। सीबीआई ने रिश्वत मामले की जांच के दौरान चीफ सेनिटरी इंस्पेक्टर के घर की तलाशी ली थी। इस दौरान उनके बैंक लाकर के बारे में पता चला था जोकि चीफ सेनिटरी इंस्पेक्टर और उनकी पत्नी के नाम पर था। सीबीआई ने जब बैंक के उस लाकर की जांच की तो वहां 3300 ग्राम सोना मिला था जिसकी कीमत करीब 1.67 करोड़ रुपये थी। इसके बाद सीबीआई ने इनकी और संपत्ति का पता लगाने के लिए जांच को आगे बढ़ाया।