- by Super Admin
- Jun, 23, 2024 21:28
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ में धोखाधड़ी से जुड़े चार नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अलग-अलग तरीकों से लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया गया। पुलिस ने इन मामलों में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहला मामला सेक्टर 17 थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता सतीश कुमार, जो सेक्टर 7 का निवासी है, ने बताया कि हरमनप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति ने उसे विदेश भेजने के नाम पर 8.15 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 406 और 420 के तहत केस दर्ज किया गया है। दूसरा मामला सेक्टर 36 थाने में दर्ज हुआ, जिसमें शिकायतकर्ता विद्यानंद कुमार, एसबीआई शाखा प्रबंधक हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला सेक्टर 5 निवासी हिमांशु अरोड़ा ने एसबीआई सेक्टर 35 से वाहन लोन के लिए फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया और 8.5 लाख रुपये का लोन लिया, जिसमें से 6.54 लाख रुपये अब भी बकाया हैं।
इस मामले में आईपीसी की धाराओं 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत केस दर्ज हुआ है। तीसरे मामले में सेक्टर 52 निवासी राजकुमार ने शिकायत दी कि संदीप, नीरज और अन्य ने स्टील स्क्रैप की बिक्री में वजन पर्ची से छेड़छाड़ कर लगभग 20 लाख रुपये की ठगी की। यह मामला भी सेक्टर 36 थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत दर्ज किया गया है। चौथा मामला सेक्टर 39 थाने में दर्ज किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश निवासी सत्यम सिंह ने शिकायत दी कि सेक्टर 40 स्थित 'हर्वी ओवरसीज़' के संचालक हरविंदर सिंह ने उसे विदेश भेजने के नाम पर 1.25 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में आईपीसी की धाराओं 409, 420 और इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी मामलों की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।