Friday, Oct 31, 2025

Chandigarh News : जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम ने किया 18 टीमों का गठन


171 views

चंडीगढ़ : शहर में मॉनसून के दौरान जलभराव कहीं होता है तो इसे तुरंत निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी। 24 घंटे कॉल सेंटर इसके लिए 20 जून से चालू हो जाएगा। नगर निगम कमिश्नर ने तुरंत राहत के लिए 18 टीमों का गठन किया है। यह टीमें 20 जून से 30 सितंबर तक प्रभावी रहेंगी। पूरे शहर में कहीं भी जलभराव की स्थिति होती है तो यह टीमें तुरंत इसे निकालने का काम करेंगी। नगर निगम की ओर से एरिया के अनुसार अधिकारियों के नंबर जारी किए हैं। इतना ही नहीं 24 घंटे के लिए सात कंट्रोल सेंटर भी स्थापित किया किए गए हैं। तीन शिफ्ट में इंप्लाइज इस सेंटर को ऑपरेट करेंगे। इन टीमों के अलावा रोड विंग के सभी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और सब डिविजनल इंजीनियर भी अपने एरिया में विजिट करते रहेंगे। यह भी पर्याप्त लेबर के साथ अपने एरिया में पानी को निकालने और गिरे पेड़ों को उठाने का काम देखेंगे।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News : जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम ने किया 18 टीमों का गठन

Please Login to comment in the post!

you may also like