- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़: यूटी पुलिस ने मनीमाजरा स्थित रिलायंस ज्वैलर्स की दुकान में डकैती की कोशिश के मामले में दो आरोपियों को घटना के 18 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई। आरोपियों के नाम हिमांशु उर्फ साहिल (32 वर्षीय) और सनी (31 वर्षीय) हैं, जो अंबाला के रहने वाले हैं। घटना 22 सितंबर की रात लगभग 2:45 बजे की है, जब दो नकाबपोश युवकों ने सुरक्षा गार्ड पर चाकू से हमला कर शटर का ताला तोड़ने की कोशिश की। गार्ड के चिल्लाने पर आसपास के गार्ड आ गए और आरोपी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों की पड़ताल के बाद आरोपियों का पता लगाया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी रिलायंस की सफाई सेवा से जुड़े थे और दुकान के बारे में उन्हें अच्छी जानकारी थी। आर्थिक समस्याओं के चलते उन्होंने यह योजना बनाई। उनके कब्जे से डकैती में इस्तेमाल कार, चाकू, मास्क, दस्ताने आदि बरामद किए गए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।