Sunday, Sep 21, 2025

Chandigarh News : यूटीसीए पहली बार आयोजित करेगा फ्रेंचाइजी-आधारित चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट


224 views

चंडीगढ़ : यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने शहर में पहली बार फ्रेंचाइजी-आधारित चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की है। यह घोषणा शनिवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जहां यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने इस टूर्नामेंट का विवरण साझा किया। टूर्नामेंट 7 फरवरी 2025 से शुरू होगा और इसमें छह फ्रेंचाइजी टीमें कुल 33 मैचो में हिस्सा लेंगी, जिसमें दो सेमीफाइनल और 23 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी मैच ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला में होंगे और फैनकोड पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे। इस टूर्नामेंट में छह फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हैं, जिन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्वामित्व दिया गया है, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है।  एचआईआईएमएस हॉक्स (आचार्य मनीष के स्वामित्व में), तलनोआ टाइगर्स (हरकिरण सिंह के स्वामित्व में), पंजाब पैंथर्स (प्रांश गिलहोत्रा के स्वामित्व में), वाइल्ड वुड वॉरियर्स (सुखदेव सिंह के स्वामित्व में), सिटी चैलेंजर्स (संजीव वोहरा के स्वामित्व में) और मनोहर मावेरिक्स (तरन इंदर सिंह बनी के स्वामित्व में) टीमें इसमें भाग लेंगी। इस फ्रेंचाइजी मॉडल से चंडीगढ़ क्रिकेट को एक नई  कॉम्पिटिटिव  धार मिलेगी और उभरते क्रिकेटरों को पेशेवर स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।


यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि यह टूर्नामेंट शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को समर्पित है, जो उनके साहसिक व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है। उन्होंने इस पहल को स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और चंडीगढ़ को खेलों का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। टूर्नामेंट के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन  डॉ. रूपेश सिंह ने इस आयोजन की सफलता को लेकर विश्वास जताया और कहा कि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों की उत्साही भागीदारी से यह टूर्नामेंट ऐतिहासिक रहेगा। उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों, प्रायोजकों और मीडिया प्रतिनिधियों को इस लीग के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने का आमंत्रण दिया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीए आलोक कृष्णन (कोषाध्यक्ष, यूटीसीए), अपेक्स काउंसिल के सदस्य डेनियल बनर्जी सहित अन्य यूटीसीए अधिकारी मौजूद थे। टीम मालिक जल्द ही अपने सेलिब्रिटी एंबेसडर्स की घोषणा करेंगे, जिससे टूर्नामेंट को और अधिक रोमांचक बनाया जाएगा। फ्रेंचाइजी-आधारित ढांचे, लाइव टेलीकास्ट और मजबूत प्रतिस्पर्धी टीमों के साथ यह टूर्नामेंट चंडीगढ़ के क्रिकेट इतिहास में एक यादगार आयोजन रहेगा।

author

Vinita Kohli

Chandigarh News : यूटीसीए पहली बार आयोजित करेगा फ्रेंचाइजी-आधारित चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट

Please Login to comment in the post!

you may also like