Monday, Oct 27, 2025

चंडीगढ़: मनीमाजरा में सुना गया प्रधानमंत्री का मन की बात का 127वां एपिसोड


20 views

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गैर राजनीतिक मासिक मन की बात कार्यक्रम का 127वां प्रसारण रविवार को मनीमाजरा स्थित राणा हवेली के समीप मार्किट प्रांगण में सुना गया  जहां पर मार्किट के दुकानदार और कर्मचारियों ने य़ह कार्यक्रम सुना और भरपूर प्रशंसा की। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की है। इस एपिसोड में उन्होंने छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं और लोगों को इस उत्सव में सहभागी होने का आवाहन किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सण संस्कृति, निसर्ग और समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जीएसटी बचत महोत्सव के बारे में बात की और कहा कि लोगों में इस बारे में बहुत उत्साह है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी में वृद्धि की सराहना की और कहा कि यह हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रन फॉर युनिटी में सहभागी होने का आवाहन किया है।


प्रधानमंत्री मोदी ने अंबिकापूर में शुरू किए गए कचरा कॅफे की सराहना की, जो शहर के प्लास्टिक कचरे को साफ करने में मदद कर रहा है। इस कार्यक्रम में मार्किट के प्रधान ओम प्रकाश बुद्धीराजा, बाबा गारमेंट से नेम चंद गुप्ता, अंकित अरोरा, बाबा चेतन पुरी, हरिंदर मनचंदा, रमेश गोयल, रविकांत शर्मा, इशांत तायल, एसके चावला, धर्मेंद्र वालिया ने अपने साथियों सहित इस कार्यक्रम में भाग लिया जिसके बाद आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में लोगों द्वारा संकल्प पत्र भरा गया और शपथ ली गई जिसमें स्वदेशी की खरीदारी और इस्तेमाल पर बल दिया गया दुकानों पर हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी के स्टिकर दुकानदारों द्वारा लगाए गए  जिसमें रामबीर भट्टी, जगतार सिंह जगा, इंदिरा सिंह, भूपेंद्र सिंह सैनी, एरिया पार्षद सरबजीत कौर, कुलविंदर काला, गुलशन आचार्य, अरविंद सिंह, माधवी, राम शुक्ला, राजेश सिंगला, रामेश्वर गिरी, अंतर जोत, अश्विनी धीमान, शिवानंद मिश्रा, कमल शर्मा, विशाल सैनी, नरेन्द्र लुबाना, संदीप कौर, खुश पाल कैले, राजीव ढींगरा, मदनलाल ढींगरा,  कमल मौर्य, राज कुमार सैनी, नवीन लुबाना, सरिता, सुमित्रा, सुधा उपाध्याय, शोभा पासवान ने भी योगदान किया।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़: मनीमाजरा में सुना गया प्रधानमंत्री का मन की बात का 127वां एपिसोड

Please Login to comment in the post!

you may also like