Monday, Oct 27, 2025

भाजपा सरकार पर रणदीप सुरजेवाला का तीखा प्रहार: कहा - हरियाणा में अमेरिका से आई "भाजपा निर्मित पलायन के श्राप" की एक और किस्त


28 views

कैथल: हरियाणा के युवाओं की बेरोजगारी और मजबूर पलायन की दर्दनाक कहानी एक बार फिर सुर्खियों में है। अमेरिका से डंकी रूट से गए 50 हरियाणवी युवाओं को बेड़ियों और हथकड़ियों में जकड़कर दिल्ली लाया गया, जिनमें से 15 कैथल जिले के हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे भाजपा सरकार की नाकामी का प्रतीक बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर जोरदार हमला बोला है। सुरजेवाला ने भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री नायब सैनी पर प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा व कैथल में अमेरिका से आई 'भाजपा निर्मित पलायन के श्राप' की एक और किस्त, प्रदेश के नौजवानों की बेबसी और बदहाली को बयां कर रही है। हरियाणा के 50 बच्चे बेड़ियों में लौटे, जिनमें 15 बच्चे कैथल के हैं। 


उन्होंने पीएम मोदी की हालिया चुनावी रैली का जिक्र करते हुए तंज कसते हुए कहा कि कल चुनावी रैली में पीएम मोदी रील बनाने को रोजगार बता रहे थे और आज हरियाणा के लिफ़ाफ़ा सीएम नायब सैनी सब कुछ बर्बाद कर 'धन्यवाद रैली' के जलसे में डूबे हैं। सुरजेवाला ने आगे कहा कि इधर हरियाणा प्रदेश और देश को शर्मसार करने वाली 'जबरन पलायन को मजबूर' करने वाली सच्चाई दुनिया के सामने आ गई है, अब 'रीलबाज भाजपा सरकार' हमारे बेरोजगार बच्चों को क्या कहेगी? उन्होंने कहा कि डंकी के रास्ते अमेरिका गए हरियाणा के इन 50 नौजवानों में से कइयों को वर्षों की कैद और यातना के बाद हथकड़ियों और बेड़ियों में जकड़ कर अमेरिका से आया जहाज़ दिल्ली पटक गया, जहां से आज अपराधियों की तरह उन्हें कैथल लाया गया है!"


सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी के मुद्दे को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हर दिन हरियाणा के परिवारों को अपना सब कुछ बेचकर, कर्ज लेकर दूर भेजने और युवाओं को जान जोखिम में डालकर भी डंकी रूट से विदेश जाने को मजबूर करने का 'पाप' भाजपा ही कर रही है! आखिर कब तक 'चौतरफ़ा बर्बादी' फैलाता भाजपाई डबल ईंजन 'सत्ता के अहंकार' और 'झूठ के गुबार' से 'बेरोजगारी की महामारी' को इनकार कर, हरियाणा के नौजवानों और अपने बच्चों को खो रहे परिवारों के 'दर्द को दरकिनार' करता रहेगा?" सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से सवाल किया कि क्या श्नायब सैनी अब चुटकले सुनायेंगे या जबाब देंगे? भाजपा की 'डबल इंजन' सरकार ने युवाओं को रोजगार के बजाय मजबूर पलायन दिया है।

author

Vinita Kohli

भाजपा सरकार पर रणदीप सुरजेवाला का तीखा प्रहार: कहा - हरियाणा में अमेरिका से आई "भाजपा निर्मित पलायन के श्राप" की एक और किस्त

Please Login to comment in the post!

you may also like