Monday, Sep 22, 2025

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत आम जनता को बांटे हेलमेट


14 views

चंडीगढ़: ‘सेवा पखवाड़ा-2025’ के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे अभियान में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित सड़क ड्राइविंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर में हेलमेट वितरण अभियान आयोजित किया। इस अभियान का नेतृत्व डीजीपी, चंडीगढ़, डॉ. सागर प्रीत हुड्डा, और मार्गदर्शन आईजीपी चंडीगढ़, पुष्पेंद्र कुमार के साथ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा एवं ट्रैफिक) सुमेर प्रताप सिंह ने किया। विशेष रूप से दानिप्स लक्ष्य पांडे, डीएसपी/ट्रैफिक रोड सेफ्टी के तहत, इस अभियान की निगरानी की गई। हेलमेट वितरण अभियान शहर के प्रमुख तीन स्थानों पर आयोजित किया गया – जेडब्ल्यू मैरियट चौक सेक्टर-34/35/21/22, प्रेस लाइट पॉइंट सेक्टर-18 और हाउसिंग बोर्ड लाइट पॉइंट। अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता, विशेषकर महिलाओं और चार साल से अधिक उम्र के बच्चों में हेलमेट पहनने की आदत को बढ़ावा देना था।


इस पहल का नेतृत्व बच्चों के ट्रैफिक पार्क की इंचार्ज इंस्पेक्टर डॉ. परमेश शर्मा ने किया। उनके साथ टीम में एसआई रोशनी, एचसी राहुल, एचसी ईश्वर, एचसी अलकेश, एचसी जगरूप सिंह, सीनियर कांस्टेबल राजीव, कॉन्स्टेबल पार्शवंत, कॉन्स्टेबल प्रदीप, एल/सी मोनिका और वालंटियर शैम्बर शामिल रहे। टीम ने आम लोगों के साथ संवाद किया और बताया कि हेलमेट गंभीर सिर की चोटों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अभियान में आम जनता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पुलिस की पहल की सराहना की। महिलाओं और युवा सवारों ने विशेष रूप से इस कदम का स्वागत किया। अभियान के दौरान वाहनों पर ‘नो हॉर्निंग’ स्टिकर भी लगाए गए, ताकि शोर और वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। यह पहल चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की सड़क सुरक्षा के प्रति लगातार प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को शून्य दुर्घटना मृत्युदर वाला बनाने और आम जनता को सुरक्षित वाहन चलाने की आदत अपनाने के लिए जागरूक करना है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने 'सेवा पखवाड़ा' के अंतर्गत आम जनता को बांटे हेलमेट

Please Login to comment in the post!

you may also like