- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़: यूटी पुलिस की ऑपरेशन सेल ने नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा और हेरोइन बरामद की है। पहले मामले में ऑपरेशन सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मलोया में नाका लगाकर एक्टिवा सवार दो युवकों को रोका। तलाशी के दौरान उनके पास से 9 किलो 570 ग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहाली जिले के मुण्डी खरड़ निवासी राजत (28 वर्षीय) और कुलवंत (30 वर्षीय) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी अपने पास अलग-अलग थैलों में गांजा लेकर आ रहे थे। बरामदगी के बाद उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इस्तेमाल की गई एक्टिवा को भी कब्जे में ले लिया गया। दूसरे मामले में 13 सितंबर को ऑपरेशन सेल ने अमृतसर से हेरोइन लाकर शहर में सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पटियाला निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस टीम पेट्रोलिंग के दौरान मनीमाजरा के बीएसएनएल टर्न के पास थी, तभी एक शख्स पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 90.69 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह चंडीगढ़ में हेरोइन सप्लाई करने आया था। उसने यह भी खुलासा किया कि नशे की खेप अमृतसर से लाता और शहर के अलग-अलग इलाकों में इसे सप्लाई करता था। जांच में यह भी पता चला कि गुरप्रीत सिंह के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2017 में वह एक्साइज एक्ट के तहत आरोपी रह चुका है, जबकि 2021 में उस पर रेप का मामला भी दर्ज हुआ था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि नशा तस्करी उसके शौक और महंगे जीवनशैली के लिए शुरू हुई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्योहारी सीजन को देखते हुए नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज कर दी गई है। शहर में लगातार जांच और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि नशा कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जा सके।