Thursday, Sep 11, 2025

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने विद्यार्थियों, बस चालकों और आमजन को सिखाए यातायात नियम


31 views

चंडीगढ़: चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया। डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा, एसएसपी (सुरक्षा व ट्रैफिक) सुमेर प्रताप सिंह और डीएसपी (रोड सेफ्टी व डेवलपमेंट) लक्ष्य पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित इन कार्यक्रमों के जरिए विद्यार्थियों, सीटीयू बस चालकों और आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-56 में आयोजित सत्र में 20 से अधिक विद्यार्थी और अध्यापक शामिल हुए। इन्हें सड़क सुरक्षा क्लब का हिस्सा बनाया गया और लाइट प्वाइंट पर सुरक्षित यातायात की व्यवहारिक जानकारी दी गई। पुलिस का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, कानून के प्रति सम्मान और सुरक्षित सड़क व्यवहार की भावना विकसित करना रहा। इसके अलावा, बच्चों के ट्रैफिक पार्क, सेक्टर-23 में सीटीयू बस चालकों के लिए विशेष सत्र हुआ, जिसमें 50 से अधिक चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया। इसी क्रम में सेक्टर-24 के मार्केट क्षेत्र और भास्कर चौक (सेक्टर 25/37) पर आम लोगों को “दिव्यांगजन हेतु आरक्षित पार्किंग” और “नो-हॉर्निंग” जैसे नियमों के महत्व से अवगत कराया गया।


इंस्पेक्टर डॉ. पर्वेश शर्मा के नेतृत्व में ट्रैफिक पार्क की टीम ने प्रतिभागियों को हेलमेट का सही उपयोग, लेन अनुशासन, संकेतों का पालन, लाल बत्ती पर इंजन बंद कर प्रदूषण घटाने, आपातकालीन वाहनों को रास्ता देने, सही पार्किंग स्थान चुनने और नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे बिंदुओं पर जागरूक किया। मोबाइल फोन का प्रयोग, अनावश्यक हॉर्न बजाना और तेज गति से वाहन चलाने के खतरों पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। प्रतिभागियों को मोटर वाहन अधिनियम 1988, उसके 2019 संशोधन, केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 और मोटर वाहन ड्राइविंग विनियम 2017 के प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया गया। अंत में सभी ने सड़क सुरक्षा शपथ ली। यह अभियान ट्रैफिक पुलिस के उस संकल्प को दर्शाता है, जिसके तहत समाज में जागरूकता बढ़ाकर सुरक्षित और जिम्मेदार यातायात संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने विद्यार्थियों, बस चालकों और आमजन को सिखाए यातायात नियम

Please Login to comment in the post!

you may also like