Tuesday, Oct 28, 2025

Chandigarh News: प्रशासन ने जारी की नए डीसी रेट की अधिसूचना, बीस हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ


261 views

चंडीगढ़: यूटी प्रशासन ने नए डीसी रेट लागू कर दिए हैं। ऐसे में सरकारी विभागों में काम करने वाले अस्थायी कर्मचारियों का वेतन अब बढ़ जाएगा। इससे करीब 20 हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। प्रशासन के नए डीसी रेट तय कर वीरवार को अधिसूचना जारी कर दी। प्रशासन ने डीसी रेट में करीब 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। हर साल एक अप्रैल से डीसी रेट में बढ़ोतरी होती है, लेकिन इस वर्ष अब तक डीसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया था। रिवाइज डीसी रेट एक अप्रैल से लागू माने जाएंगे जो कि अगले साल 31 मार्च तक लागू रहेंगे। ऐसे में कर्मचारियों को अप्रैल माह से लेकर अब तक भी एरियर मिलेगा। कर्मचारियों की जाइंट एक्शन कमेटी ने 15 प्रतिशत डीसी रेट बढ़ाने की मांग की थी। प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। कर्मचारी लंबे समय से डीसी रेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे। 


उनका कहना था कि डीसी रेट अप्रैल 2025 से नहीं बढ़ाया गया है। उनका कहना था कि महंगाई को देखते हुए 15 फीसदी डीसी रेट बढ़ाया जाए। प्रशासन की ओर से अलग-अलग कैटगरी के कर्मचारियों का हर माह मिलने वाला डीसी रेट बढ़ाया गया है। इसमें बेलदार, जिम अटेंडेंट, घर पर काम करने वाले पार्किंग कर्मचारी, सेवादार, कैटल कैचर, चौकीदार, क्लीनर, कूक, हेल्पर, गेटकीपर, माली, सफाई कर्मचारी और वेटर जैसे कर्मचारी शामिल है। इनका डीसी रेट 21600 रुपये से बढ़ाकर 22680 रुपये कर दिया गया है। गौरतलब है कि डीसी ऑफिस ने शहर के विभिन्न विभागों से पिछले माह जानकारी मांगी गई थी। डीसी ऑफिस ने विभिन्न विभागों से कर्मचारियों की पोस्ट और वह कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी चाहते हैं यह पूछा था।  हाल ही में शहर की पूर्व सांसद किरण खेर ने भी यूटी प्रशासन से 1 अप्रैल 2025 से डीसी रेट्स बढ़ाने का अनुरोध किया था। 

author

Vinita Kohli

Chandigarh News: प्रशासन ने जारी की नए डीसी रेट की अधिसूचना, बीस हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

Please Login to comment in the post!

you may also like