- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
सोनीपत : जिले की क्राइम यूनिट सेक्टर-27 की पुलिस टीम ने बंद घरों के ताले तोड़कर जेवरात व रुपए चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है व एक अपचारी बालक को भी उसके परिजनों की मौजदूगी मे अभिरक्षा में लिया है। गिरफ्तार आरोपी रवि उर्फ बड़का शाहपुर पटोरी, जिला समस्तीपुर, बिहार का रहने वाला है जो फिलहाल कोट मोहल्ला, सोनीपत में रह रहा था । गिरफ्तार आरोपियों से करीब आठ लाख रुपए के चोरीशुदा सोने व चांदी के गहने व 12 हजार रुपए नगद बरामद किये गए हैं । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 18 जून को नवीन पुत्र सुरेश निवासी आदर्श नगर जिला सोनीपत ने थाना सेक्टर - 27 में शिकायत दी कि 16 जून की रात को समय तकरीबन 11. 45 बजे मैं अपने परिवार के साथ हरिद्वार गया था। वहां से मैं कल शाम 6.30 बजे के आस-पास अपने घर आदर्श नगर सोनीपत पहुंचा था। मेन गेट का ताला खोल कर जब मैं अपने मकान में दाखिल हुआ तो मैंने देखा कि मेरे मकान के कमरे का ताला टूटा हुआ है।
अंदर जाकर देखा तो कमरे का सारा समान उथल पुथल कर रखा था स्टोर में रखी गोदरेज की अलमारी में से मेरी मां के सोने के आभूषण जिनमें मटर माला, गलसरी,बाले की जोड़ी , अंगुठी , झुमकी की जोड़ी , हथफुल, तगड़ी सहित लाखों रुपए के आभूषण गायब मिला और अलमारी में रखे तकरीबन 1 लाख 50 हजार रुपये भी गायब मिला । रात के समय अज्ञात चोरों ने मेरे घर में घुस कर कमरे का ताला तोड़कर कर स्टोर में ऱखी गोदरेज की अलमारी से उपरोक्त समान चोरी कर लिया है। थाना सेक्टर- 27 सोनीपत में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। क्राइम यूनिट सेक्टर-27 सोनीपत के इंचार्ज उप निरीक्षक अनिल कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त एक आरोपी रवि उर्फ बड़का को गिरफ्तार किया है व एक अपचारी बालक को परिजनों की मौजूदगी में अभिरक्षा में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी जिला सोनीपत मे चोरी की दो अन्य घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता होने के बारे में बताया है। एक घटना का थाना सिविल लाइन सोनीपत क्षेत्र व दुसरी घटना थाना सेक्टर 27 सोनीपत क्षेत्र की है। गिरफ्तार आरोपी से चोरीशुदा एक मटरमाला (सोने की), एक कड़ा (सोने का), एक हाथफूल (चांदी का), एक तगड़ी (चांदी की), एक गलसरी सोना, एक जोड़ी झुमके सोना, एक ब्रेसलेट चांदी, एक सिक्का चांदी बीस ग्राम , एक सिक्का चांदी दस ग्राम , दो कडुली चांदी, 12000 रुपये नगद, एक मोटरसाइकिल व घटना मे प्रयोग एक व्हील पाना बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया व अपचारी बालक को जुनाईल जस्टिस बोर्ड के सम्मुख पेश किया गया।