- by Vinita Kohli
- Jan, 02, 2025 05:50
चंडीगढ़ : केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को जून 2025 के लिए स्टेट-वाइज जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए, जिसमें चंडीगढ़ के लिए चिंता का विषय सामने आया है। बीते 12 महीनों में यह तीसरा मौका है जब केंद्रशासित प्रदेश में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है। जून माह में चंडीगढ़ की जीएसटी वसूली में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस वर्ष जून में शहर में 220 करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन हुआ, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 224 करोड़ रुपये था। यह गिरावट ऐसे समय में आई है जब महज एक महीने पहले ही, मई 2025 में चंडीगढ़ ने जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की थी। मई में 363 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था, जो पिछले साल मई के 237 करोड़ रुपये की तुलना में 126 करोड़ रुपये अधिक था। एग्ज़ाइस और टैक्सेशन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल था। लेकिन जून में आई यह गिरावट पहले भी दो बार देखी जा चुकी है। इससे पहले सितंबर 2024 में चंडीगढ़ में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी। उस समय 197 करोड़ रुपये का कर कलेक्शन हुआ था, जबकि सितंबर 2023 में यह आंकड़ा 219 करोड़ रुपये था। वहीं दिसंबर 2024 में तो 20 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट आई थी। दिसंबर में केवल 224 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी, जो दिसंबर 2023 के 281 करोड़ रुपये के मुकाबले 57 करोड़ रुपये कम थी।
हालांकि इन तीन महीनों को छोड़ दें तो बाकी समय जीएसटी कलेक्शन में सकारात्मक वृद्धि देखने को मिली है। अप्रैल में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और 334 करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन हुआ, जो अप्रैल 2024 के 313 करोड़ रुपये से 21 करोड़ रुपये अधिक था। मार्च में वृद्धि मामूली रही – सिर्फ 1 प्रतिशत की। मार्च 2025 में 241 करोड़ रुपये एकत्र हुए, जबकि मार्च 2024 में यह आंकड़ा 238 करोड़ रुपये था। फरवरी में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 236 करोड़ रुपये जमा हुए, जो फरवरी 2024 के 211 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये ज्यादा थे। जनवरी 2025 में 8 प्रतिशत वृद्धि हुई थी और 271 करोड़ रुपये की वसूली दर्ज की गई, जबकि पिछले साल जनवरी में 252 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था। अगस्त, अक्टूबर और नवंबर में भी शहर की वसूली उल्लेखनीय रही। नवंबर 2024 में 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 253 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी, जो नवंबर 2023 में 210 करोड़ रुपये थी। पिछले साल अक्टूबर में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और 243 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 210 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, अगस्त 2024 में 27 प्रतिशत की बड़ी छलांग के साथ 244 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था, जो 2023 के अगस्त में 192 करोड़ रुपये था। इन आंकड़ों से पता चलता है कि चंडीगढ़ में जीएसटी कलेक्शन में समय-समय पर गिरावट तो आई है, लेकिन कुल मिलाकर शहर की टैक्स कलेक्शन क्षमता मजबूत बनी हुई है।