Saturday, Oct 25, 2025

बाजरा खरीद में गड़बड़ी, कनीना व कोसली मंडी के सचिव-सह-ईओ सस्पेंड, करनाल में भी फर्जी गेट पास जारी करने पर तीन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई


25 views

चंडीगढ़: नायब सरकार ने प्रदेश में चल रही धान व बाजरे की फसल खरीद में गड़बड़ी मिलने पर कड़ा एक्शन लिया है। नई अनाज मंडी, कनीना और अनाज मंडी, कोसली में ई-खरीद पोर्टल और मार्केट कमेटी के एच-रजिस्टर की ऑक्शन में अंतर पाए जाने तथा गेट पास जारी करने की प्रक्रिया में अनियमितताएं मिलने पर सचिव-सह-ईओ को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही करनाल में अलग-अलग आईपी इस्तेमाल करके फर्जी गेट पास काटने को लेकर भी तीन अधिकारियों पर गाज गिरी है।


हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक की ओर से जारी आदेशों के अनुसार नई अनाज मंडी, कनीना के सचिव-सह-ईओ मनोज पराशर तथा अनाज मंडी, कोसली के सचिव-सह-ईओ नरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।  मार्केट कमेटी करनाल में अलग-अलग आईपी का इस्तेमाल करके फर्जी गेट पास जारी किए जाने के मामले में मंडी सुपरवाइजर हरदीप व अश्वनी तथा ऑक्शन रिकॉर्डर सतबीर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसानों के हितों से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया में लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा मंडियों में पारदर्शी और निष्पक्ष खरीद सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है और संबंधित अधिकारियों को पुनः सख्त निर्देश दिए गए हैं कि खरीद प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए।

author

Vinita Kohli

बाजरा खरीद में गड़बड़ी, कनीना व कोसली मंडी के सचिव-सह-ईओ सस्पेंड, करनाल में भी फर्जी गेट पास जारी करने पर तीन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

Please Login to comment in the post!

you may also like