- by Vinita Kohli
- Oct, 25, 2025 11:38
टोहाना/फतेहाबाद: लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में फतेहाबाद में आयोजित होने वाले रन फॉर युनिटी कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगमन कार्यक्रम को लेकर आज बीजेपी जिला कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण जोड़ा ने की। इस बैठक में विशेष रूप में जिला प्रभारी सुरेन्द्र आर्य, पूर्व विधायक दूड़ाराम, चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढ़ा भी मौजूद रहे। बैठक में उक्त कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्युटियां लगाई गई। जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम नायब सैनी 30 अक्टूबर की दोपहर बाद फतेहाबाद जिले में पहुंचेंगे। वह रात्रि विश्राम फतेहाबाद में ही करेंगे।
सीएम यहां 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम 31 अक्टूबर को सुबह 7 बजे पंचायत भवन से शुरू होगा। इस दौड़ का समापन एमएम कॉलेज के मैदान में होगा। इस अवसर विधायक दूड़ाराम ने कहा कि यह दौड़ राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक होगी, जिसमें स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थी, खिलाड़ी, नेहरू युवा केंद्र के युवा, महिला समूह, सीनियर सिटिजन, समाजसेवी संस्थाएं और आम नागरिक शामिल होंगे। प्रतिभागी अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के जज्बे के साथ दौड़ेंगे, जो एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को और मजबूत करेगा। जिला प्रभारी सुरेन्द्र आर्य व चेयरमैन भारत भूषण मिड्ढ़ा ने कहा कि भाजपा कभी भी महापुरुषों को भुलाती नहीं है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती को यादगार बनाने के लिए फतेहाबाद जिले में इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं हरी झंडी देने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व आमजन से अपील की है कि सीएम नायब सिंह सैनी के स्वागत व इस दौड़ में भाग लेने के लिए बढ़चढ़ कर पहुंचे। इस अवसर पर सभी मोर्चों व मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए कहा गया और ड्युटियां भी निर्धारित की गई। इस अवसर पर महामंत्री विकास लालोदा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा, सविता टुटेजा, सुमन खिचड़, भीम लाम्बा, इंद्र गावड़ी, संजय रेवड़ी, कंवल चौधरी, पूनम सिंगला,अनूप भारद्वाज, अंकित सिंगला, मंदीप योगी, सुमन बजाज, लखमी शर्मा, बलदेव सैनी, रामकुमार मेहरा, किरण शर्मा, धर्मपाल शर्मा, विकास शर्मा, सीताराम पूनिया, सुभाष खीचड़, भूप सिगर, बिट्टू गुज्जर, अनिल सिहाग सहित अनेक वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।