Thursday, Oct 30, 2025

सुखना लेक से एलईडी-बैटरियां और डड्डूमाजरा-मलोया में टावर से उपकरण चोरी, एफआईआर दर्ज


161 views

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ पुलिस ने शहर में चोरी की चार अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ये मामले सेक्टर-26, आईटी पार्क, मलोया और डड्डूमाजरा पुलिस थानों में दर्ज किए गए हैं। पहला मामला सेक्टर-26 थाना क्षेत्र का है, जहां सेक्टर 27/ए की एक महिला ने शिकायत दी कि 13 मई को उसके घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर चांदी की तीन टी सेट, दो शुगर पॉट, दो मिल्क जग, एक दूध का बर्तन, चांदी की प्लेट, बटर डिश, सॉस बोट और दो चांदी के कटोरे समेत अन्य सामान चुरा ले गए। इस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 के तहत मामला दर्ज किया गया। दूसरा मामला आईटी पार्क थाने में दर्ज हुआ, जिसमें सड़क उपमंडल नंबर-3, सेक्टर-9 के जूनियर इंजीनियर रमिल भाटिया ने शिकायत दी कि 11 और 12 मई की रात अज्ञात चोर सुखना लेक के रेडियल गेट के पास से एलईडी टीवी, इनवर्टर बैटरियां और तीन टायर रीहायर चुरा ले गए। इसमें भी धारा 305 के तहत मामला दर्ज किया गया। तीसरा मामला मलोया थाना क्षेत्र का है। यहां बस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पर्यवेक्षक जगतार सिंह ने शिकायत दी कि 22 अप्रैल को मलोया स्थित एयरटेल टावर से कुछ उपकरण चोरी हो गए। इस पर बीएनएस की धारा 305(ए) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। चौथा मामला भी जगतार सिंह की ही शिकायत पर मलोया थाने में दर्ज किया गया है। इसमें आरोप है कि डड्डूमाजरा स्थित इंडस टावर से भी 22 अप्रैल को कुछ उपकरण चुरा लिए गए थे। इस पर भी धारा 305(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया। सभी मामलों की जांच जारी है।



कार से दस्तावेज और बटुआ चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार 

मलोया में एक अन्य चोरी के मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जय प्रकाश उपाध्याय की शिकायत पर बीएनएस की धारा 303(2), 324(4) और 3(5) के तहत एफआईआर  दर्ज की गई है। आरोप है कि 13 मई को कुलदीप उर्फ मंडी, रंजीत और अन्य ने उनकी कार का शीशा तोड़ा और उसे जलाने की कोशिश की। कार के डैशबोर्ड से उनका आधार कार्ड, चेक बुक और अन्य दस्तावेज वाला बटुआ भी चोरी कर लिया गया। जांच के दौरान कुलदीप, शिवा और रंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

author

Vinita Kohli

सुखना लेक से एलईडी-बैटरियां और डड्डूमाजरा-मलोया में टावर से उपकरण चोरी, एफआईआर दर्ज

Please Login to comment in the post!

you may also like