Wednesday, Oct 29, 2025

पीयू में आज से लागू होगा वन-वे ट्रैफिक सिस्टम, दो प्रमुख सड़कों पर केवल एंट्री, नो एग्जिट


210 views

चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) कैंपस में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। वीरवार से यूनिवर्सिटी की दो प्रमुख सड़कों पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया जाएगा। यह व्यवस्था फिलहाल ट्रायल आधार पर लागू की जा रही है। इस फैसले को 7 मई को डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय में हुई बैठक में अंतिम रूप दिया गया। पहले इसे 12 मई से लागू करने की योजना थी, लेकिन अब तीन दिन की देरी के बाद इसे अमल में लाया जा रहा है। वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था दो मार्गों पर लागू की जाएगी—पहला, आर्ट्स ब्लॉक से लॉ डिपार्टमेंट की ओर जाने वाली सड़क और दूसरा, केमिस्ट्री विभाग से जूलॉजी विभाग के राउंडअबाउट तक जाने वाला मार्ग। टू व्हीलर और फोर व्हीलर दोनों तरह के वाहनों पर यह नियम लागू रहेगा। आर्ट्स ब्लॉक रोड, जो स्टूडेंट सेंटर आने-जाने वालों द्वारा उपयोग की जाती है, अब एक दिशा से बंद की जाएगी और अधिकारियों का कहना है कि इससे अतिरिक्त स्थान पार्किंग के लिए भी उपयोग किया जा सकेगा।


प्रशासन का मानना है कि इससे पीक आवर्स में जाम की स्थिति से राहत मिलेगी और कैंपस में छात्र, फैकल्टी व स्टाफ को सुगम आवागमन में मदद मिलेगी। साथ ही, यह निर्णय कैंपस में मस्ती भरी गेड़ी कल्चर और बेवजह घूमने को भी हतोत्साहित करेगा। प्रशासन ने भले ही 'गेटी' शब्द का प्रयोग नहीं किया, लेकिन इसका असर रोजाना कैंपस में चक्कर लगाने वाले वाहनों पर स्पष्ट रूप से महसूस किया जाएगा। वीसी ऑफिस रोड पर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं लगाई जाएगी ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्य सड़कों, जैसे कि गेट नंबर 1 और 2 के बीच की सड़क और सेक्टर 14 मार्केट के पास वाली सड़क पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अभी, पीयू में अंकुर स्कूल के बाहर एक वन-वे सिस्टम लागू है, जब स्कूल खत्म होता है। नई नियुक्त ओएसडी, कैम्पस सिक्योरिटी, तेजिंदर सिंह संधू ने इस पहल का समर्थन किया है।



पहले तीन सड़कों पर था विचार, अब दो पर ही लागू होगी योजना

पहले तीन सड़कों पर वन-वे सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव था, लेकिन अब नोटिस के अनुसार केवल दो मार्गों को अंतिम रूप दिया गया है—इनमें साइंस विभागों के पास से गुजरने वाली सड़क और आर्ट्स ब्लॉक से थ्री ईयर लॉ डिपार्टमेंट तक का मार्ग शामिल है।



व्हीकल-फ्री कैंपस की पुरानी कोशिशों को अब जाकर मिली नई दिशा

कैंपस में वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू करने का प्रस्ताव करीब एक दशक पुराना है, लेकिन अब तक यह कभी लागू नहीं हो सका। 2017 में कैंपस को व्हीकल-फ्री बनाने का प्रस्ताव भी आया था, लेकिन वह भी ठंडे बस्ते में चला गया। अगस्त 2023 में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल (एनएएसी) टीम ने अपने दौरे के दौरान यूनिवर्सिटी को ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली पर काम करने की सिफारिश की थी। अब वीरवार से दो सड़कों पर यह व्यवस्था लागू की जा रही है।



आदित्य ठाकुर के हत्याकांड के बाद सुरक्षा को किया जा रहा है मजबूत

28 मार्च की रात पीयू में हुए कॉन्सर्ट के दौरान यूआईईटी के दूसरे वर्ष के छात्र आदित्य ठाकुर पर चाकू से हमला हुआ था, जिसके बाद उसकी अगले दिन मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से पीयू प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम बदलाव किए हैं। अब कैंपस के सभी गेट्स पर संदिग्ध गाड़ियों की जांच की जा रही है। स्टूडेंट सेंटर में होली मनाने पर 2025-26 सत्र से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा डीजे और फ्लैश मॉब जैसे आयोजन सिर्फ दोपहर 1 से 2 बजे के बीच ही हो सकेंगे, वह भी अधिकतम 50 डेसिबल ध्वनि सीमा के साथ। यूनिवर्सिटी और विभागीय स्तर पर आयोजित होने वाले छात्र उत्सवों और स्टार नाइट्स के लिए तय कैलेंडर प्रणाली को भी रद्द कर दिया गया है। अब जब कैंपस में वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया जा रहा है, तो सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि अगले सत्र से केवल उन्हीं वाहनों को प्रवेश की अनुमति देने की योजना है, जिन पर यूनिवर्सिटी द्वारा जारी स्टिकर लगा होगा।

author

Vinita Kohli

पीयू में आज से लागू होगा वन-वे ट्रैफिक सिस्टम, दो प्रमुख सड़कों पर केवल एंट्री, नो एग्जिट

Please Login to comment in the post!

you may also like