Saturday, Oct 25, 2025

दिवाली की तरह अब चंडीगढ़ में गुरुपर्व पर भी तीन दिन के लिए लगेंगे अस्थाई स्टॉल, नगर निगम की एफएंडसीसी की बैठक में लिया गया फैसला


24 views

चंडीगढ़: शहर में दिवाली की तरह गुरुपर्व (गुरु नानक देव जी जयंती) पर भी बाजारों में तीन दिनों के लिए अस्थाई स्टाल लगेंगे। गुरुपर्व 5 नवंबर को है। शुक्रवार को नगर निगम की फाइनेंस एंड कांट्रेक्ट कमेटी (एफएंडसीसी) की बैठक में यह मामला उठा तो नगर निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थाई स्टॉल लगाने की अनुमति प्रदान कर दी। मेयर हरप्रीत कौर बबला की अध्यक्षता में एफएंडसीसी की बैठक हुई। पिछली एफएंडसीसी की बैठक में भी इससे संबंधित प्रस्ताव पास किया गया था जिसमें दिवाली पर तीन दिन के लिए लगने वाली अस्थाई स्टाल गुरु पर्व तक बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया था। बावजूद इसके इन स्टॉल की मंजूरी आगे नहीं बढ़ाई गई।


साथ ही मिनट्स में भी इसे शामिल नहीं किया गया। भाजपा पार्षद सौरभ जोशी इस मामले में पहले ही प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को शिकायत करने की बात कह चुके हैं। अब उन्होंने एफएंडसीसी की बैठक में शुक्रवार को यह मुद्दा उठाया। हालांकि, अस्थाई स्टाल का व्यापारी वर्ग विरोध करता रहा है। वह चाहते हैं कि दुकानदारों को ही अस्थाई स्टाल लगाने की मंजूरी दी जाए। जबकि दिवाली पर नगर निगम ने वेंडर, दुकानदार या किसी भी व्यक्ति को इसकी मंजूरी दी थी।


मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि गुरुपर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए नगर निगम ने यह पहल की है। आयोजन स्थलों पर साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, स्पेशल कमिश्नर प्रदीप कुमार तथा समिति के सदस्य गुरप्रीत सिंह, सौरभ जोशी, सुमन देवी, पूनम, जसमनप्रीत सिंह सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



बैठक में मंजूर किए गए अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव

बैठक में पुराने कंडेम्ड टैंकर के स्थान पर नया ‘स्वराज माजदा वाटर टैंकर’ खरीदने को मंजूरी दी गई। यह टैंकर मनीमाजरा और गांव किशनगढ़ क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल होगा। इस पर 23.63 लाख रुपये की लागत आएगी। सेक्टर-48 के विभिन्न स्थानों पर वर्षा जल के उचित निकास के लिए 450 एमएम (18”) आरसीसी एनपी-2 एसडब्ल्यूडी लाइन, मशीन होल और रोड गली चेंबर बनाने की मंजूरी दी गई। इस कार्य पर 27.97 लाख रुपये खर्च होंगे। सेक्टर-16 के जज हाउस के आसपास वर्षा जल निकासी को बेहतर करने के लिए मौजूदा एसडब्ल्यूडी लाइन को मजबूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस पर 38.15 लाख रुपये की लागत आएगी। बैठक में सेक्टर-26 की ट्रक पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना को भी मंजूरी दी गई। इस कार्य की अनुमानित लागत 17.44 लाख रुपये रखी गई है। नए कैमरों के इंस्टॉल होने से पार्किंग क्षेत्र की सुरक्षा और निगरानी में सुधार होगा।



छठ पूजा दो स्थानों पर आयोजित होगी

एफएंडसीसी ने मनीमाजरा स्थित इंदिरा कॉलोनी के तालाब में छठ पूजा आयोजित करने को भी मंजूरी दी। इससे पहले निगम की सदन की बैठक में सुंदर नगर, मौली जागरां में छठ पूजा आयोजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी जा चुकी है। अब इस वर्ष नगर निगम चंडीगढ़ दोनों स्थानों — सुंदर नगर और इंदिरा कॉलोनी में छठ पूजा समारोह आयोजित करेगा, ताकि शहर के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को सुचारू रूप से संपन्न कराना है। उन्होंने बताया कि एफएंडसीसी के सभी निर्णय शहरवासियों की सुविधा, स्वच्छता, जल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर लिए गए हैं। एमसी कमिश्नर अमित कुमार, ने कहा कि निगम प्रशासन इन सभी योजनाओं को जल्द अमल में लाएगा ताकि शहर की बुनियादी सेवाएं और नागरिक सुविधाएं और मजबूत की जा सकें।

author

Vinita Kohli

दिवाली की तरह अब चंडीगढ़ में गुरुपर्व पर भी तीन दिन के लिए लगेंगे अस्थाई स्टॉल, नगर निगम की एफएंडसीसी की बैठक में लिया गया फैसला

Please Login to comment in the post!

you may also like