Thursday, Sep 11, 2025

एसवाईएल पर नहीं निकला हल: बेनतीजा रही बैठक, अब पांच अगस्त को फिर आमने-सामने होंगे नायब-मान


63 views

चंडीगढ़ : सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) के मुद्दे को सुलझाने को लेकर हरियाणा और पंजाब आमने-सामने हुए। मगर बैठक बेनतीजा रही, कोई हल नहीं निकल पाया। अब पांच अगस्त को दोबारा दोनों सूबों के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक होगी। बुधवार को दिल्ली में जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी और पंजाब सीएम भगवंत मान के बीच एसवाईएल के मुद्दे पर चर्चा हुई। दोनों प्रदेशों के सीएम के बीच सार्थक माहौल में चर्चा हुई और दोनों की ओर से इस मसले को सुलझाने की सार्थक पहल भी की। हालांकि पंजाब सीएम भगवंत मान ने अपना स्टैंड स्पष्ट किया कि उनके पास अतिरिक्त पानी नहीं है। हालांकि इंडस ट्रीट्री रद्द होने से दोनों प्रदेशों में पानी मिलने की नई उम्मीद जगी है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि हरियाणा को उसके हक का पानी मिल सकता है। बता दें कि एसवाईएल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 13 अगस्त को सुनवाई होगी और केंद्र सरकार की ओर से अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की जाएगी। लिहाजा, 13 अगस्त को होने वाली सुनवाई से पहले दोनों प्रदेशों के बीच आगामी माह में 5 अगस्त को फिर बैठक होगी। मई में सुप्रीम कोर्ट ने फिर से पंजाब और हरियाणा को मामले को सुलझाने के लिए केंद्र के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने पहले जल शक्ति मंत्री को इस मामले में मुख्य मध्यस्थ नियुक्त किया था और उनसे कहा था कि वे केवल मूक दर्शक बने रहने के बजाय सक्रिय भूमिका निभाएं।


 

अगली बैठक में निकलेगा सार्थक हल : नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में एसवाईएल के मुद्दे पर सौहार्दपूर्ण माहौल में हरियाणा और पंजाब के बीच चर्चा हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी यह कहा है कि यह मुद्दा खत्म होना चाहिए, क्योंकि ज्यादा लंबा समय हो चुका है। नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस विषय पर सही परिणाम अवश्य निकलेंगे। पंजाब व हरियाणा दोनों भाई हैं और आज भी आपसी प्यार व भाईचारे के साथ एक ही आंगन में रहते हैं। अगली बैठक में बातचीत से अवश्य ही बेहतर हल निकलेगा और इसके सकारात्मक परिणाम आएगें। बैठक में केंद्रीय सचिव देबाश्री मुखर्जी, हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल सहित सिंचाई विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



गंभीर विषय पर दोनों प्रदेशों के बीच हुई चर्चा : मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि दोनों प्रदेशों के बीच गंभीर विषय पर चर्चा हुई है। हरियाणा पंजाब का भाई है। इंडस ट्रीट्री रद्द होने से पंजाब को रावी-चिनाब का पानी मिलने की उम्मीद जगी है। पोंग और भाखड़ा डैम के जरिये यह पानी पंजाब को मिल सकता है, इसके बाद पंजाब चैनल के जरिये आगे पानी हरियाणा व अन्य प्रदेशों को मिल सकता है। अब पांच अगस्त को दोबारा बैठक होगी। 

author

Vinita Kohli

एसवाईएल पर नहीं निकला हल: बेनतीजा रही बैठक, अब पांच अगस्त को फिर आमने-सामने होंगे नायब-मान

Please Login to comment in the post!

you may also like