- by Super Admin
- Jun, 23, 2024 21:28
चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) और इससे संबद्ध शहर के कालेजों में 3 सितंबर को होने वाले छात्र काउंसिल चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन पत्र बुधवार को सुबह 9.30 से 10.30 बजे अलग अलग विभागों में दाखिल किए जाएंगे। शहर के 11 कॉलेजों में भी इसी समय नामांकन दाखिल होंगे। चुनाव शेड्यूल के अनुसार सुबह 10.35 पर नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का काम शुरू होगा और दोपहर 12 बजे नोटिस बोर्ड पर लिस्ट लगाई जाएगी। इसके बाद दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक विरोध दर्ज कराए जा सकेंगे और दोपहर 2.30 बजे उम्मीदवारों की प्रोविजनल सूची और आब्जेक्शंस डीएसडब्ल्यू तक आएंगे। पीयू और कॉलेजों में सक्रिय छात्र संगठनों ने चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। कुछ ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं तो कुछ नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद घोषित करेंगे। कई उम्मीदवारों से छात्र संगठन नामांकन भरवा लेते हैं। कुछ को कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया जाता है और बाद में उसका नाम वापस ले लिया जाता है।
वीरवार को सुबह 10 बजे फाइनल हुए उम्मीदवारों की सूची जारी होगी और इसके बाद 10.30 से 12.00 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। दोपहर 12.30 बजे फाइनल सूची डीएसडब्ल्यू के पास आएगी और दोपहर 2.30 बजे फाइनल सूची जारी होने के बाद ही चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के नाम स्पष्ट होंगे। पीयू में प्रेसिडेंट पद के लिए 7 से 8 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हो सकता है। पंजाब यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में चुनावों को लेकर चंडीगढ़ पुलिस सुरक्षा के लिहाज से कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती। बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के शुरू होने के साथ ही चुनावी हलचल तेज हो जाएगी। ऐसे में कई स्टूडेंट्स पार्टियां नामांकन के दौरान के दौरान आमने-सामने हो सकती हैं। चंडीगढ़ पुलिस के जवान यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए जाएंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से बुधवार को सुबह 11 बजे अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा।
एएसएपी की ओर से मनकीरत सिंह मान को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है जबकि सथ ने अशमीत सिंह को अध्यक्ष पद पर अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, सोई ने सीरत को अध्यक्ष पद पर उतारने की घोषणा की है और पीएसयू (ललकार) ने जोबनप्रीत को उम्मीदवार बनाया है। छात्र काउंसिल चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के पदों पर होगा। इसके अलावा हर विभाग में डिपार्टमेंट रिप्रेजेंटेटिव (डीआर) पद के लिए चुनाव होगा। इसके बाद डीआर और ऑफिस पदाधिकारी मिलकर पांच एग्जीक्यूटिव सदस्यों का चुनाव करेंगे। ऑफिस पदाधिकारी और एग्जीक्यूटिव सदस्य से मिलकर पूरा छात्र काउंसिल बनेगा। पीयू और संबद्ध कॉलेजों में मुख्य रूप से छात्र काउंसिलचुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी, एचएसए, एएसएपी, पुसू, एनएसयूआई, सोई, पीएसयू ललकार और इनसो के बीच मुकाबला होगा। इस बार चुनाव में काफी कुछ अलग और नया देखने को मिलेगा। पंजाब यूनिवर्सिटी में लगभग 16 से 17 हजार छात्र-छात्राएं हैं। वहीं शहर के विभिन्न कॉलेजों में भी लगभग 45 हजार छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। छात्र काउंसिल चुनाव में मुख्य रूप से डीएवी कॉलेज-10, खालसा कॉलेज-26, पीजीजीसी-11, पीजीजीसीजी-11, पीजीजीसी-46, पीजीजीसीजी-42, एसडी कॉलेज हिस्सा लेंगे। पीयू से संबद्ध कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को मिलाकर 60 हजार से अधिक छात्र चुनावी रण में हिस्सा लेंगे।