Thursday, Sep 11, 2025

फर्जी गूगल कस्टमर केयर नंबर से 3.90 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी, आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार


36 views

चंडीगढ़: यूटी पुलिस ने फर्जी गूगल कस्टमर केयर नंबर धोखाधड़ी मामले को सुलझाया। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर ऑनलाइन धोखाधड़ी का आरोप है। यह मामला 27 अप्रैल को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 319(2), 318(4), 338, 340(2), 61(2) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था। यह ऑपरेशन साइबर एसपी गीतांजलि खंडेलवाल के नेतृत्व में किया गया, जिन्होंने डीएसपी ए. वेंकटेश और इंस्पेक्टर एरम रिजवी के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी इमरान अंसारी (25 वर्षीय), पश्चिम बंगाल का निवासी है, जिसे ब्रह्मपुर, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। ओम प्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें डिज्नी हॉटस्टार देखते समय एक फर्जी मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें तीन महीने की सब्सक्रिप्शन के लिए 149 रुपये का रिचार्ज मांगा गया। भुगतान करने के बाद भी चैनल नहीं चला। इसके बाद उन्होंने गूगल पर डिज्नी हॉटस्टार का कस्टमर केयर नंबर ढूंढा और एक नंबर पर संपर्क किया। धोखाधड़ी करने वालों ने अपने आप को कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताते हुए उनका ईमेल आईडी और पासवर्ड हासिल कर लिया और लगभग 37 मिनट तक फोन पर बातचीत की। बाद में, 22 फरवरी 2025 को, शिकायतकर्ता ने पाया कि उनके बैंक खाते से 3.90 लाख रुपये की रकम गबन कर ली गई थी।



3 हजार रुपये के कमीशन पर दिया था बैंक खाता

जांच में पता चला कि यह रकम इंडसइंड बैंक के एक खाते में ट्रांसफर की गई, जो इमरान अंसारी के नाम से खोला गया था। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने किसी अन्य व्यक्ति के कहने पर यह बैंक खाता खोला था और उसे एटीएम और केवाईसी दस्तावेज सौंप दिए थे। इसके बदले में उसे 3 हजार रुपये  कमीशन के रूप में मिले थे। उसके कब्जे से एक वनप्लस मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है और उसकी पुलिस कस्टडी में फोरेंसिक जांच के लिए रखा गया है। आपराधिक नेटवर्क की पूरी जड़ों का पता लगाने और पूरे वित्तीय लेन-देन के रास्ते को ट्रैक करने के लिए जांच जारी है।



पुलिस कि सलाह: गूगल सर्च से मिले कस्टमर केयर नंबरों पर न करें भरोसा

साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए, पुलिस ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे केवल ऑफिशियल ऐप्स/वेबसाइट्स का उपयोग करें, गूगल सर्च से मिले कस्टमर केयर नंबरों पर भरोसा न करें, और फोन पर किसी को भी अपनी निजी जानकारी न दें। संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर दें या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें। संदिग्ध कॉल्स की रिपोर्ट चक्षु पोर्टल (https://sancharsaathi.gov.in/sfc) पर भी की जा सकती है।

author

Vinita Kohli

फर्जी गूगल कस्टमर केयर नंबर से 3.90 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी, आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like